उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ETV BHARAT से बोले सीएम धामी- 'पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं, जीतेंगे 60 से ज्यादा सीटें'

बीजेपी प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करने रामनगर पहुंचे सीएम पुष्कर सिहं धामी से ईटीवी भारत ने खास बीतचीत की है. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि बीजेपी के अंदर कोई गुटबाजी नहीं है. उन्होंने एक बार फिर 'अबकी बार 60 पार' का नारा दोहराया है.

By

Published : Feb 6, 2022, 5:25 PM IST

Updated : Feb 6, 2022, 5:31 PM IST

ramnagar
रामनगर

रामनगर:उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए चुनाव प्रचार इन दिनों चरम पर है. इसी कड़ी में सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) आज रामनगर विधासनभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी दीवान सिंह बिष्ट (BJP candidate Diwan Singh Bisht) के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. इस मौके पर ईटीवी भारत ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से खास बातचीत की. सीएम धामी ने एक बार फिर 'अबकी बार 60 पार' का नारा दोहराया है.

बीजेपी में गुटबाजी के सवाल पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड बीजेपी में कोई गुटबाजी नहीं है. सबका लक्ष्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाना है. सीएम धामी ने कहा कि इस बार बीजेपी प्रदेश में 60 के आंकड़े को पार करने जा रही है. तो वहीं, प्रियंका गांधी के 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' के स्लोगन पर कहा कि अगर वो लड़की हैं, तो खुद चुनाव क्यों नहीं लड़ रही हैं?

सीएम पुष्कर सिंह धामी से खास बातचीत.

पढ़ें- काशी विश्वनाथ मंदिर में जेपी नड्डा ने टेका मत्था, राहुल गांधी के हिंदू कार्ड पर बोला हमला

बता दें, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज प्रदेश के रामनगर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी दीवान सिंह बिष्ट के चुनाव प्रचार में रामनगर पहुंचे. जहां रोड शो के माध्यम से रामनगर की जनता से रूबरू हुए. उसके पहले रामनगर पहुंचने बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया.

Last Updated : Feb 6, 2022, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details