उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मंदिरमाला मिशन से जुड़ेगा रामनगर का गर्जिया टेंपल, सीएम धामी ने दिए सौंदर्यीकरण के निर्देश - गर्जिया मंदिर पहुंचे सीएम धामी

उत्तराखंड सरकार मानसखंड मंदिरमाला मिशन के तहत प्रदेश के ऐतिहासिक और प्रसिद्ध मंदिरों को जोड़ने का कार्य कर रही है. इसी कड़ी में अब रामनगर का नाम भी जुड़ने वाला है. दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को रामनगर के गर्जिया माता मंदिर के दर्शन के लिये पहुंचे. उन्होंने गर्जिया मंदिर को मंदिरमाला मिशन से जोड़ने की घोषणा की.

ramnagar news
रामनगर समाचार

By

Published : Mar 29, 2023, 10:31 AM IST

Updated : Mar 29, 2023, 2:25 PM IST

मंदिरमाला मिशन से जुड़ेगा रामनगर का गर्जिया टेंपल

रामनगर: मंगलवार देर शाम उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रामनगर पहुंचे. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. मुख्यमंत्री द्वारा रामनगर के ढिकुली क्षेत्र में बने हाईटेक गवर्नमेंट इंटर कॉलेज का लोकार्पण भी किया गया. कॉलेज का लोकार्पण करने के बाद मुख्यमंत्री प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर में मां भगवती के दर्शन के लिए पहुंचे. उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की. साथ ही प्रदेश की खुशहाली की मनोकामना की.

मंदिरमाला मिशन से जुडे़गा गर्जिया मंदिर: रामनगर के गर्जिया मंदिर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि गर्जिया मंदिर को जल्द ही मंदिरमाला मिशन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा. साथ ही मुख्यमंत्री ने मंदिर की सुरक्षा व सौंदर्यीकरण के लिए सिंचाई विभाग को प्रस्ताव बनाने के दिए निर्देश दिये. आपको बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने कुमाऊं क्षेत्र के पुराने मंदिरों को और भव्य बनाने के लिए 'मानसखंड मंदिरमाला मिशन' की शुरुआत की है. इसके तहत प्रदेश के ऐतिहासिक मंदिरों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: चारधाम यात्रियों के लिए खुशखबरी, स्थानीय लोगों को रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं, होटल बुक कर लिया तो ये है रास्ता

मंदिर का किया जाएगा सौंदर्यीकरण: मीडिया से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह बहुत प्रसिद्ध मंदिर है. यहां पूरे वर्ष दूर दराज से भक्त मां गर्जिया के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी अब ये प्राथमिकता है कि इस मंदिर को मंदिरमाला मिशन से जल्द जोड़ेंगे. यहां पूरे वर्ष पर्यटकों के साथ ही दर्शनार्थी दर्शन के लिए पहुंचते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मंदिर के टीले की सुरक्षा, सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार के कार्यों को हम एक मास्टर प्लान के तहत करेंगे. उन्होंने कहा यह एक ऐसा धाम है जो निश्चित रूप से हम सब लोगों को ऊर्जा देता है. हम सब पर मां गर्जिया का आशीर्वाद है. जितने भी कार्य हैं बिना विघ्न और बाधा के सम्पन्न होंगे.

Last Updated : Mar 29, 2023, 2:25 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details