उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गोल्ज्यू संदेश यात्रा के समापन कार्यक्रम में बोले सीएम धामी, चारधाम में बेहतर सेवा देना जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल स्थित घोड़ाखाल में गोल्ज्यू संदेश यात्रा (Goljue Sandesh Yatra in Nainital) के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dham) ने चारधाम यात्रा को लेकर कहा कि देशभर के आने वाले श्रद्धलुओं को बेहतर सेवा देना सरकार की प्राथमिकता है. इससे पहले सीएम धामी केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर बाबा केदार के धाम भी पहुंचे थे.

CM Pushkar Singh Dhami
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

By

Published : May 6, 2022, 1:43 PM IST

Updated : May 6, 2022, 5:53 PM IST

नैनीताल: केदारनाथ धाम के कपाट खुलने (doors of Kedarnath Dham opened) के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dham) रुद्रप्रयाग से सीधे नैनीताल पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोड़ाखाल में गोल्ज्यू संदेश यात्रा (Goljue Sandesh Yatra in Nainital) के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. गोल्ज्यू संदेश यात्रा 25 अप्रैल को मुनस्यारी के बौना गांव से शुरू हुई थी.

गोल्ज्यू संदेश यात्रा के समापन कार्यक्रम में पूजा-अर्चना करने के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य व देश की खुशहाली की कामना की है. साथ ही सीएम धामी ने कहा कि कोरोना काल के बाद इस बार प्रदेश में चारधाम यात्रा समेत सभी यात्राएं हो रही हैं. लिहाजा जो भी श्रद्धालु या सैलानी उत्तराखंड आएं, उन्हें सुरक्षित यात्रा का संदेश मिले. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गोल्ज्यू संदेश यात्रा 150 गांव से होकर गुजरी है. इस दौरान 22 सालों में उत्तराखंड को क्या मिला और आगे किस तरह की जरूरत राज्य को है, इस पर चर्चा की गई है. हालांकि इस दौरान गोल्ज्यू पंचायत के जरिये भी लोगों के सुझावों पर एक रिपोर्ट तैयार की है, जिसको आयोजन समिति सरकार को सौंपेगी.
पढ़ें-चारधाम यात्रा: खुल गए केदारनाथ के कपाट, PM मोदी के नाम की हुई पहली पूजा, CM धामी रहे मौजूद

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज केदारनाथ धाम के कपाट भी खुल गए हैं. चारधाम यात्रा को लेकर सरकार ने तैयारी पूरी कर रखी है. तीर्थयात्रियों को बेहतर सेवा देना सरकार की प्राथमिकता में है. कोरोना के 2 साल के बाद उत्तराखंड में कोई बड़ी धार्मिक यात्रा शुरू हो रही है. उत्तराखंड में पहले से अधिक तीर्थयात्री आने की सरकार को उम्मीद है. यात्रियों के लिए धर्मशाला से लेकर खाने-पीने तक की तैयारियां सरकार कर रही है. इस दौरान सरकार यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने देगी.

Last Updated : May 6, 2022, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details