उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में CM धामी ने 'मेरा सुझाव मेरा चुनाव' रथ को दिखाई हरी झंडी - CM Pushkar Singh Dhami reached Unchapul Ramlila Maidan

सीएम धामी ने हल्द्वानी में 'मेरा सुझाव मेरा चुनाव' नाम से एलईडी रथ को हरी झंडी दिखाकर कुमाऊं से रवाना किया.

cm-pushkar-flagged-off-mera-shujhav-mera-chunav-rath-in-haldwani
CM ने 'मेरा सुझाव मेरा चुनाव' रथ को दिखाई हरी झंडी

By

Published : Dec 12, 2021, 3:43 PM IST

Updated : Dec 12, 2021, 4:08 PM IST

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हल्द्वानी के ऊंचापुल रामलीला मैदान पहुंचे. हल्द्वानी में सीएम धामी ने 'मेरा सुझाव मेरा चुनाव' नाम से एलईडी रथ को कुमाऊं की 29 विधानसभा सीटों के लिए रवाना किया. इस रथ के जरिए सरकार जनता से सुझाव लेगी. जिनको बीजेपी अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी.

इस रथ में सुझाव पेटियां भी रखी गई हैं. जिनमें जनता अपने सुझाव और डाल सकती है. यही नहीं इस रथ के जरिए सरकार अपने पिछले 5 साल के विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जा रही है.

CM ने 'मेरा सुझाव मेरा चुनाव' रथ को दिखाई हरी झंडी

पढ़ें-अवैध खनन पर जंग: हरक सिंह ने हरदा पर ही खड़े किये सवाल, बोले- जनता से पूछो किसके राज में हुआ 'खेल'

मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी का खनन के मामले में वायरल पत्र के मामले में मुख्यमंत्री ने कहा मामले की जांच गहनता से चल रही है. अवैध खनन के मामले पर भी मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली. उन्होंने कहा प्रदेश में अवैध खनन का कोई भी मामला सामने आएगा तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 12, 2021, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details