हल्द्वानी:उत्तराखंड और यूपी के सिरसा बॉर्डर पर हुए भीषण सड़क हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत (6 pilgrims killed in road accident) हो गई है, जबकि 34 से लोग घायल हैं. जिनका हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल (Sushila Tiwari Hospital) में इलाज चल रहा है. वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताया (CM Pushkar Dhami expressed grief over the accident) है. साथ ही घायलों का हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे.
इस दौरान सीएम ने मरीजों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा. वहीं, सीएम धामी ने आंशिक रूप से घायलों को 25 हजार, गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार और मृतकों के आश्रितों को 2 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा. साथ ही चिकित्सकों को घायलों का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए. इस मौके पर सीएम ने कहा कि सितारगंज सड़क हादसे की मजिस्ट्रेट जांच होगी.