नैनीताल:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान के साथ उनके आवास पर औपचारिक मुलाकात की. इस दौरान उत्तराखंड के हालातों पर मुख्य न्यायाधीश व मुख्यमंत्री के बीच चर्चा हुई. वहीं, मुख्यमंत्री धामी ने नैनीताल भ्रमण के दौरान जिले के तमाम अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली.
बैठक में मुख्यमंत्री ने जिले के सभी अधिकारियों को तत्काल अपने क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए. ताकि जनता को दर-दर की ठोकरें खाना ना पड़े. वहीं, मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को भी थाना, कोतवाली स्तर की शिकायतों को अपने स्तर पर शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि शिकायतों के निस्तारण के लिए फरियादियों को उच्च अधिकारियों के पास न भेजें. अगर ऐसे मामले सामने आएंगे तो शिकायतों को अपने उच्च अधिकारियों के पास भेजने के मामलों पर लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी.