उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

PM मोदी की घोषणाओं की मुख्यमंत्री धामी ने की समीक्षा, लेटलतीफी पर जताई नाराजगी - सीएम पुष्कर धामी ने नाराजगी जताई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हल्द्वानी दौरे के दौरान 2000 करोड़ के विकास कार्यों की घोषणा की थी, लेकिन विकास कार्यों में लेटलतीफी हो रही है. जिस पर सीएम पुष्कर धामी ने नाराजगी जताई.

CM Pushkar Dhami held Review Meeting
सीएम धामी ने की समीक्षा बैठक

By

Published : Nov 18, 2022, 5:47 PM IST

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक (CM Pushkar Dhami held Review Meeting) की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हल्द्वानी शहर के विकास के लिए की गई घोषणाओं की समीक्षा की. समीक्षा बैठक में सीएम धामी ने विकास कार्यों में लेटलतीफी पर अधिकारियों पर नाराजगी भी जाहिर की.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से हल्द्वानी दौरे के दौरान 2000 करोड़ की घोषणा की गई थी. जो बढ़कर अब 22 सौ करोड़ (PM Modi announcements in Haldwani) की हो गई है. जिसमें हल्द्वानी शहर के अवस्थापना विकास और शहर के लिए बेहतर सुविधाओं का जाल बिछाने का काम किया जाना है. लिहाजा, पूरे कार्य में पारदर्शिता और गुणवत्ता हो, इसलिए सरकार इसकी मॉनिटरिंग कर रही है. उन्होंने कहा जल्द ही विकास कार्य धरातल पर दिखाई देंगे. पूरे कार्य को कमिश्नर के निगरानी में किया जा रहा है.

पीएम मोदी की घोषणाओं की सीएम धामी ने की समीक्षा.
ये भी पढ़ेंः CM धामी की बैठक छोड़ गाली देते हुए सर्किट हाउस से बाहर निकले कांग्रेस विधायक, पुलिस से भी उलझे

वहीं, बीजेपी के बड़े नेताओं के लगातार दिल्ली दौरे के बाद उठ रहे कयासबाजी पर सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा रही है. विकास कार्यों को तेजी से कर रही है. लिहाजा, यह एक रूटीन प्रक्रिया है. सरकार आमजन के लिए सुविधाजनक और बेहतर कार्य कर रही है. प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम लगा रही है. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि उत्तराखंड में भ्रष्टाचार (Corruption in Uttarakhand) किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details