उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM धामी ने आपदा प्रभावितों का जाना हाल, मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए देगी सरकार

सीएम धामी ने रुद्रपुर के आपदा प्रभावित क्षेत्र संजय नगर खेड़ा का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से बातचीत की. साथ ही मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये और टूटे मकानों की मरम्मत के लिए 1 लाख 9 हजार रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया.

CM Pushkar Dhami visited the disaster affected area
CM पुष्कर धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा

By

Published : Oct 19, 2021, 7:43 PM IST

Updated : Oct 19, 2021, 9:47 PM IST

रुद्रपुर: प्रदेश में हो रही आफत की बारिश ने भारी तबाही मचाई है. उत्तराखंड में आपदा की स्थिति पर सीएम पुष्कर धामी नजर बनाए हुए हैं. बारिश के बीच सीएम आज अचानक रुद्रपुर पहुंचे. जहां, उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने संजय नगर खेड़ा का निरीक्षण किया और लोगों से बातचीत की.

इस दौरान कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, डीआईजी अशोक कुमार, जिलाधिकारी रंजना राजगुरु, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, विधायक राजकुमार ठुकराल सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे. गौरतलब है कि सीएम धामी का हल्द्वानी गौला पुल का निरीक्षण का कार्यक्रम था, लेकिन उधम सिंह नगर जनपद में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सीएम रुद्रपुर पहुंचे और बाढ़ क्षेत्र का दौरा किया.

CM पुष्कर धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा

ये भी पढ़ें: कोसी नदी में फंसे 25 लोगों को सेना के हेलीकॉप्टर ने किया रेस्क्यू, देखें वीडियो

इस दौरान उन्होंने कहा कि भारी बारिश से उत्तराखंड के जनपदों में जनहानि हुई है. जिसका आकलन किया जा रहा है. मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए और टूटे मकानों की मरम्मत के लिए प्रभावितों को 1 लाख 9 हजार रुपए सरकार द्वारा दिए जाएंगे. इसके साथ ही प्रदेश के सभी जनपदों का आकलन किया जा रहा है.

Last Updated : Oct 19, 2021, 9:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details