हल्द्वानी:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 (Uttarakhand Assembly Election-2022) नजदीक है. चुनाव नजदीक आते ही भाजपा राष्ट्रीय नेता लगातार उत्तराखंड दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में आगामी 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का उत्तराखंड के हल्द्वानी का दौरा तय हो चुका है. इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज हल्द्वानी पहुंच रहे हैं, जहां सीएम धामी प्रधानमंत्री मोदी के जनसभा स्थल एमबी इंटर कॉलेज मैदान का निरीक्षण करेंगे और पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा लेंगे.
बता दें कि, सीएम धामी एमबी इंटर कॉलेज हल्द्वानी में कार्यक्रम स्थल एवं अन्य व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा सीएम धामी तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे.