उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

30 दिसंबर को हल्द्वानी में है पीएम मोदी की जनसभा, आज CM धामी लेंगे तैयारियों का जायजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज मैदान पहुंचेंगे और पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा लेंगे.

Chief Minister Pushkar Singh Dhami
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

By

Published : Dec 23, 2021, 12:59 PM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 (Uttarakhand Assembly Election-2022) नजदीक है. चुनाव नजदीक आते ही भाजपा राष्ट्रीय नेता लगातार उत्तराखंड दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में आगामी 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का उत्तराखंड के हल्द्वानी का दौरा तय हो चुका है. इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज हल्द्वानी पहुंच रहे हैं, जहां सीएम धामी प्रधानमंत्री मोदी के जनसभा स्थल एमबी इंटर कॉलेज मैदान का निरीक्षण करेंगे और पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा लेंगे.

बता दें कि, सीएम धामी एमबी इंटर कॉलेज हल्द्वानी में कार्यक्रम स्थल एवं अन्य व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा सीएम धामी तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे.

पढ़ें:उत्तराखंड कांग्रेस में हलचल: हरीश रावत, गोदियाल और चारों कार्यकारी अध्यक्ष दिल्ली तलब

बीजेपी प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी भी आज हल्द्वानी पहुंच रहे हैं. जहां विजय संकल्प यात्रा को लेकर बीजेपी कुमाऊं संभाग कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को भव्य बनाने को लेकर भी कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details