हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को हल्द्वानी पहुंचे. यहां सीएम धामी ने एक निजी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा प्रभु श्री राम का उत्तराखंड से अटूट नाता रहा है. प्रभु श्री राम के पिता और रघुकुल तिलक दशरथ महाराज ने संतान प्राप्ति के लिए जिस सरयू नदी के किनारे अनुष्ठान किया था, उस सरयू नदी का उद्गम बागेश्वर जिले में है. लंका दहन के बाद जब वे रामचंद्र बने तब अहंकारी रावण वध को तारने के लिए देवप्रयाग के रघुनाथ मंदिर में यज्ञ किया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा राम देश की आत्मा है. यह हमारे लिए गर्व की बात है कि अयोध्या में आजकल रामलीला का मंचन हो रहा है. वह देवभूमि के कलाकार कर रहे हैं. स्वयं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वीकार कर चुके हैं कि देश की सर्वश्रेष्ठ रामलीला उत्तराखंड की है.