हल्द्वानी:अपने पिता के इलाज के लिए दो मासूम बेटियों द्वारा चंदा मांगे जाने की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने अब मासूम बच्चियों के पिता के बेहतर इलाज के लिए स्वास्थ्य सचिव (Uttarakhand Health Secretary) को निर्देशित किया है. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा है कि जब तक बच्चियों के पिता ठीक नहीं हो जाते तब तक परिवार चाहे तो उनको चिल्ड्रन विलेज में रख सकते हैं और बच्चियों की चिल्ड्रन विलेज (Children Village) में बेहतर देखभाल होगी.
सीएम ने स्वास्थ्य सचिव को दिए निर्देश:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी नैनीताल को पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद जिला प्रशासन ने सीआरएस फंड की मदद से पीड़ित परिवार को ₹1,00,000 की सहायता उपलब्ध कराई थी. ऐसे में मुख्यमंत्री धामी ने अब मासूम बच्चियों के पिता के बेहतर इलाज के लिए स्वास्थ्य सचिव को निर्देशित किया है. साथ ही मुख्यमंत्री ने अपने फेसबुक और ट्विटर पर मासूम बच्चियों के दर्द को बयां करते हुए कहा है कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि मासूम बच्चियों के पिता गोपाल शर्मा जल्द स्वस्थ हो कर घर वापस लौटें.
पिता के इलाज के लिए दो मासूम मांग रही चंदा पढ़ें-हल्द्वानी में पिता के इलाज के लिए दो मासूम बेटियां मांग रही चंदा, आयुष्मान कार्ड बना 'शोपीस'!
चिल्ड्रन विलेज में रखने का दिया सुझाव:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि दिल्ली में तैनात रेजिडेंट कमिश्नर को सफदरजंग अस्पताल भेजकर मासूम बच्चियों के पिता के हालचाल जानने और उचित इलाज के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि जब तक बच्चियों के पिता ठीक नहीं हो जाते तब तक परिवार चाहे तो उनको चिल्ड्रन विलेज में रख सकते हैं और उन मासूम बच्चियों की चिल्ड्रन विलेज में बेहतर देखभाल होगी. गौरतलब है कि हल्द्वानी के डहरिया निवासी दो मासूम बच्चियों के पिता को 1 जून को ब्रेन हेमरेज हो गया था.
पढ़ें-ETV भारत बना चंदा मांगती मासूमों की आवाज, CM धामी के निर्देश के बाद गोपाल का होगा इलाज
हर संभव मदद का दिया भरोसा: मजदूर गोपाल शर्मा की आर्थिक स्थिति काफी खराब थी, जहां कुछ सामाजिक संस्थाओं ने ₹2,00,000 लगाकर उनका निजी अस्पताल में इलाज कराया. लेकिन हालत खराब होने पर डॉक्टर ने दिल्ली रेफर कर दिया, जहां उनका दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है. पैसों के अभाव में गोपाल शर्मा को इलाज में परेशानी उठानी पड़ रही थी. गोपाल शर्मा की पत्नी अस्पताल में उनकी देखरेख कर रही हैं, जबकि उनकी दो मासूम 8 साल और 7 साल की बेटियां पिता के इलाज के लिए हल्द्वानी में चंदा मांग रही थी. जिसको ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. वहीं मामले का संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया. सीएम ने गोपाल शर्मा को ₹1,00,000 आर्थिक सहायता के साथ-साथ उनको बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए हैं.