हल्द्वानी:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री (Ranibagh HMT Factory) की जमीन का निरीक्षण करने पहुंचे. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ एचएमटी परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि इसके लिए मास्टर प्लान के तहत कार्य किया जाएगा, यहां उद्योग के साथ ही अन्य किसी क्षेत्र में अच्छा कार्य हो सकता है, उसकी स्थितियां तलाश की जा रही हैं. इसका आकलन करने के बाद जल्द ही इस पर कार्य किया जाएगा.
सीएम धामी ने रानीबाग एचएमटी फैक्ट्री का किया निरीक्षण, केंद्र ने राज्य सरकार को सौंपी है जमीन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री (Ranibagh HMT Factory) की जमीन का निरीक्षण करने पहुंचे. सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार यहां उद्योग लगाने की स्थितियां तलाश रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह खुद सड़कों पर उतरकर हर जगह स्थितियों का जायजा ले रहे हैं और अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं.
सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार यहां उद्योग लगाने की स्थितियां तलाश रही है. मुख्यमंत्री ने कहा की वह खुद सड़कों पर उतरकर हर जगह स्थितियों का जायजा ले रहे हैं और अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह फील्ड में उतरकर तय समय सीमा पर सारे कार्य करें. जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान करें. साथ ही अपने कार्यों को ठीक से ना करने वाले अधिकारियों के खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि एचएमटी फैक्ट्री (Haldwani HMT Factory) की भूमि केंद्र सरकार ने अब राज्य सरकार को हस्तांतरित कर दी है. ऐसे में एचएमटी की भूमि पर कई तरह की योजनाओं के कार्य हो सकते हैं. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री ने खुद एचएमटी फैक्ट्री की भूमि का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया. वहीं प्रदेश सरकार कई वर्षों से भूमि प्राप्त करने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध कर रही थी. रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री 2016 में बंद हो गई थी. इसके बाद से ही इस फैक्ट्री को लेकर आंदोलन चलता रहा. केंद्र सरकार ने अब एचएमटी फैक्ट्री (Haldwani HMT Factory) की 45 एकड़ जमीन राज्य सरकार को देने का फैसला किया है.