नैनीताल: सरोवरनगरी पहुंचे सीएम धामी ने पर्यटन नगरी में 10 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर 18 करोड़ 5 लाख की योजनाओं की सौगात भी दी है. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मोदी @20 ड्रीम्स मीट डिलीवरी कार्यक्रम में शिरकत (Dreams Meat Delivery Program) की. भारी बारिश के बीच नैनीताल पहुंचे सीएम धामी का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया.
राज्य अतिथि गृह के शैलेहॉल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी पुस्तक मोदी @ 20 ड्रीम्स मीट डिलीवरी कार्यक्रम के दौरान पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री विजय गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर विस्तृत रूप से चर्चा की. इस दौरान नैनीताल पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा प्रधानमंत्री पर जो पुस्तक लिखी गई है वो एक लघु संकलन है. उन्होंने कहा आज दुनिया में भारत का मान बढ़ा है और धर्म, संस्कृति, आध्यात्म व सेना सहित सभी क्षेत्रों में आउटपुट बढ़ा इन सबके पीछे प्रधानमंत्री मोदी का ही विजन है.