रामनगर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज कालाढूंगी पहुंचे. सीएम बनने के बाद पहली बार कालाढूंगी विधानसभा पहुंचने पर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. सीएम धामी ने कालाढुंगी विधानसभा में 95 करोड़ लागत की 36योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास. इस कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, विधायक बंशीधर भगत,रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट भी मौजूद रहे. इस दौरान सीएम धामी ने जनता को भी संबोधित किया.
उपमंडी बनेगा कालाढूंगी: सीएम धामी ने कालाढूंगी को उपमंडी और निहाल नदी में डबल लेन पुल की सौगात दी. जनसभा को सम्बोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा सरकार का प्रयास है की उत्तराखंड का हर क्षेत्र विकास की मुख्यधारा में शामिल हो. उन्होंने कहा जनता के सहयोग से हम सभी कामों को आगे बढ़ा रहे हैं. सीएम धामी ने कहा उनकी सरकार सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर काम कर रही है.चारधाम यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा चार धाम यात्रा के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है. सीएम धामी ने बताया अब तक 10 लाख से ज्यादा लोगों ने चारधाम के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है.