उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम धामी ने सुशीला तिवारी अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, मंत्रिमंडल विस्तार पर कही ये बात - औचक निरीक्षण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुशीला तिवारी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम ने मरीजों से बातचीत की और अस्पताल की व्यवस्थाओं को परखा.सीएम धामी ने कहा कि हमारे यहां पर सभी कार्य संगठनात्मक तौर और पुनर्गणन की जो प्रकिया है, वह बन रही है. उन्होंने कहा कि कलेंडर पर जब समय आता है तब वह कार्य होता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 1, 2022, 1:44 PM IST

Updated : Nov 1, 2022, 2:12 PM IST

हल्द्वानी:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को हल्द्वानी पहुंचे. जहां रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार सुबह तक ताबड़तोड़ औचक निरीक्षण किये. आज सुबह देहरादून रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुशीला तिवारी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम ने मरीजों से बातचीत की और अस्पताल की व्यवस्थाओं का हालचाल जाना. वहीं सीएम धामी ने कहा कि हमारे यहां पर सभी कार्य संगठनात्मक तौर और पुनर्गणन की जो प्रकिया है, वह बन रही है. उन्होंने कहा कि कलेंडर पर जब समय आता है तब वह कार्य होता है.

इस मौके पर सीएम धामी ने सुशीला तिवारी अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश दिए और अस्पताल प्रबंधन से कहा है कि व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए जिन चीजों की जरूरत है, उसका प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजें. जिससे जल्द से जल्द उनकी आपूर्ति की जा सके और अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई जा सकें.
पढ़ें-सीएम धामी ने रानीबाग एचएमटी फैक्ट्री का किया निरीक्षण, केंद्र ने राज्य सरकार को सौंपी है जमीन

इससे पहले आज मुख्यमंत्री ने रानीबाग एचएमटी परिसर का निरीक्षण किया. कल देर शाम हल्द्वानी पहुंचने के बाद खस्ताहाल सड़कों का निरीक्षण कर अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश भी सीएम ने दिए. मुख्यमंत्री ने अफसरों से साफ कहा है कि काम में लापरवाही पाई गई तो जिम्मेदार अफसरों की जवाबदेही तय होगी. मंत्रिमंडल विस्तार पर पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बीजेपी में सारे काम कैलेंडर के हिसाब से तय होते हैं और यह सब संगठन की प्रक्रिया है. सीएम ने ये भी कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा.

Last Updated : Nov 1, 2022, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details