उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अष्टमी के मौके पर सीएम धामी ने किया कन्या पूजन, दिव्यांग बच्चों से लिया आशीर्वाद - Ramnagar G 20

हल्द्वानी में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिव्यांग बच्चों से मुलाकात की. साथ ही सीएम ने नवरात्रि के मौके पर दिव्यांग बच्चों के पैर धोकर कन्या पूजना कर दान दिया. सीएम धामी ने G 20 समिट को लेकर कहा कि विदेशी मेहमान उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू हो रहे हैं. साथ ही यहां की संस्कृति और विरासत को विश्व में पहुंचाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 29, 2023, 2:14 PM IST

Updated : Mar 29, 2023, 2:56 PM IST

अष्टमी के मौके पर सीएम धामी ने किया कन्या पूजन

हल्द्वानी:सीएम पुष्कर सिंह धामी आज कुमाऊं दौरे पर हैं.मुख्यमंत्री ने आज गौलापार स्थित दिव्यांग बच्चों के स्कूल 'नैब' (नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड) जाकर उनसे मुलाकात कर उनको प्रोत्साहित किया. इस दौरान बच्चों ने मुख्यमंत्री का गीत सुनाकर स्वागत किया. सीएम धामी ने नवरात्रि के मौके पर दिव्यांग बच्चों के पैर धोकर और कन्या पूजन कर उन्हें उपहार दिए.

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारीरिक रूप से अक्षम बच्चों को दिव्यांग का नाम दिया है, वह अपने आप में प्रेरणा का काम करता है और वह 'नैब' में आकर इन बच्चों से मिले हैं. जिस तरह सरकार दिव्यांग जनों के लिए कार्य कर रही है, इसी तरह सरकार इस संस्थान को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी.
पढ़ें-मंदिरमाला मिशन से जुड़ेगा रामनगर का गर्जिया टेंपल, सीएम धामी ने दिए सौंदर्यीकरण के निर्देश

वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रामनगर में G 20 समिट में आज हो रही चीफ साइंस एडवाइजर की राउंड टेबल बैठक को लेकर कहा कि G 20 समिट के लिए पूरे देश भर में महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के बीच उत्तराखंड को तीन महत्वपूर्ण आयोजनों का अवसर दिया है. उनमें आज हो रही कॉन्फ्रेंस बेहद महत्वपूर्ण है. जिस तरह उत्तराखंड में विदेशी मेहमानों का पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत हुआ है. उन्हें उम्मीद है कि विदेशी मेहमानों को खुशी हुई होगी और वह उत्तराखंड की इस समृद्ध संस्कृति को पूरे विश्व में पहुंचाने का काम करेंगे. वहीं इससे पहले मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रामनगर गर्जिया माता मंदिर में पूजा-अर्चना की. साथ ही मंदिर को जल्द मंदिरमाला मिशन से जोड़ने की बात कही.

Last Updated : Mar 29, 2023, 2:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details