उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में फटा बादल, क्षेत्र में घुसा मलबा - Natural disaster in Ramnagar

Cloud burst in Ramnagar रामनगर में ककराड़ नाले के आसपास बादल फटने की घटना सामने आई है. जिससे पूरे क्षेत्र में मलबा घुस गया है. घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. बहरहाल सूचना मिलने के बाद संबंधित विभाग ने टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 2, 2023, 12:11 PM IST

Updated : Aug 2, 2023, 1:59 PM IST

रामनगर में फटा बादल

रामनगर:आज सुबह 3 बजे और 4 बजे के बीच नैनीताल के रामनगर तहसील अंतर्गत आने वाले भलोंन क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा आई है. जिसके बाद भलोंन क्षेत्र में मलबा घुस गया है. जिससे निर्माणधीन रिसोर्ट, ग्रामीणों की ज़मीन और कुछ वाहन मलबे की चपेट में आकर बह गए हैं. गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

रामनगर में फटा बादल

ऊखललडूंगा क्षेत्र में फटा बादल:बताया जा रहा है कि नैनीताल जिले के ओखलढुंगा क्षेत्र में बादल फटा है. जिससे भलोंन क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है. वहीं, सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. भलोंन के प्रधान पति मनमोहन पाठक ने बताया कि नैनीताल जिले के ग्रामसभा भलोंन और अमगड़ी के बीच में बहने वाले ककराड़ नाले के आसपास बादल फ़टने से भलोंन क्षेत्र में भारी नुकसान है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्रशासन को सूचना दे दी गई है.

ये भी पढ़ें:Watch: जान जोखिम में डालकर सूखी नदी पार करने को मजबूर स्कूली बच्चे, जिम्मेदार मौन!

अतिवृष्टि से 50 घरों को हुई क्षति:जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के आधार पर ओखलढुंगा गांव में अतिवृष्टि की घटना देखने को मिली है. जिसमें करीब 50 घरों को क्षति हुई है. साथ ही कई लोग आंशिक रूप से घायल हुए हैं और किसानों की फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है. घटना के बाद प्रभावित परिवारों को ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओखलढुंगा में विस्थापित किया गया है.

ये भी पढ़ें:भारी बारिश का कहर: बदरीनाथ हाईवे का लामबगड़ में बहा 50 मीटर हिस्सा, भूस्खलन से धसड़ा गांव को पैदा हुआ खतरा

Last Updated : Aug 2, 2023, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details