रामनगर:आज सुबह 3 बजे और 4 बजे के बीच नैनीताल के रामनगर तहसील अंतर्गत आने वाले भलोंन क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा आई है. जिसके बाद भलोंन क्षेत्र में मलबा घुस गया है. जिससे निर्माणधीन रिसोर्ट, ग्रामीणों की ज़मीन और कुछ वाहन मलबे की चपेट में आकर बह गए हैं. गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.
ऊखललडूंगा क्षेत्र में फटा बादल:बताया जा रहा है कि नैनीताल जिले के ओखलढुंगा क्षेत्र में बादल फटा है. जिससे भलोंन क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है. वहीं, सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. भलोंन के प्रधान पति मनमोहन पाठक ने बताया कि नैनीताल जिले के ग्रामसभा भलोंन और अमगड़ी के बीच में बहने वाले ककराड़ नाले के आसपास बादल फ़टने से भलोंन क्षेत्र में भारी नुकसान है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्रशासन को सूचना दे दी गई है.