हल्द्वानी: हल्द्वानी नगर निगम में संविदा कर्मी के तौर पर तैनात 6 महिला सफाई कर्मचारियों की बर्खास्तगी के बाद देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारी पिछले 25 दिनों से नगर निगम के बाहर टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में आज धरने पर बैठे कर्मचारियों ने जूते की माला बनाकर टेंट में लटका कर जमकर प्रदर्शन किया.
धरना प्रदर्शन करते हुए कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि उनके समाज की आपसी लड़ाई के बाद नगर निगम द्वारा 6 कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है. पिछले 25 दिनों से कर्मचारियों की बहाली को लेकर धरना प्रदर्शन कर बहाली की मांग की जा रही है. ऐसे में उनके समाज के कुछ ठेकेदारों और दूसरे यूनियन के नेताओं द्वारा शर्मनाक शर्त रखी गई है.
समाज की लड़ाई में 6 महिलाओं को कर दिया बर्खास्त ये रखी है शर्तःबर्खास्त महिला सफाई कर्मियों के यूनियन नेता कर्मचारियों ने बहाली करने पर शर्त रखी है कि बर्खास्त कर्मचारी जूते की माला पहनकर आएं और उनसे माफी मांगें. या जो बर्खास्त महिला सफाई कर्मचारी हैं, उनके पति उनके समाज के सामने अपनी पत्नी (महिला सफाई कर्मचारी) को जूता मारे. इसी शर्त पर समझौता होगा. ऐसे में बर्खास्त सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम कार्यालय के बाहर टेंट में जूता टांग कर विरोध जताया है.
ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी ने पीड़िता को दी तेजाब डालने की धमकी
कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि उनकी समाज की आपसी लड़ाई में नगर निगम भी सहयोग कर रहा है. ऐसे में नगर निगम को आपसी लड़ाई छोड़कर समझौता कराकर बर्खास्त कर्मचारियों को बहाल करना चाहिए. कर्मचारियों ने नगर निगम के मेयर से मांग की है कि उनके समाज की आपसी लड़ाई है. ऐसे में मेयर को पहल करते हुए समझौता कराना चाहिए. जिससे कि बर्खास्त कर्मचारियों की रोजी-रोटी चल सके.