हल्द्वानीः सूरज की तपिश बढ़ने के साथ ही तापमान में भी इजाफा हो रहा है. ऐसे में गर्मी से बचने के लिए लोग शीतल पेय पदार्थ समेत ठंडे पानी का सहारा ले रहे हैं. कई लोग फ्रिज, घड़े और सुराही के पानी का सेवन कर शरीर की गर्मी को कम कर रहे हैं. वहीं, गर्मी बढ़ने के साथ ही बाजारों में मिट्टी की सुराही और घड़े की डिमांड बढ़ गई है. ऐसे में मिट्टी के बर्तन बेचने वाले दुकानदारों को उम्मीद है कि लॉकडाउन 4 में कुछ राहत मिलने के बाद अब उनके कारोबार में भी इजाफा होगा.
मध्यवर्गीय परिवार में प्यास बुझाने के लिए देसी फ्रिज कहे जाने वाले घड़ा और सुराही एकमात्र सहारा रह गये हैं. गर्मी में मांग बढ़ने पर मिट्टी के बर्तन विक्रेताओं की ओर से जगह-जगह फड़ लगाकर घड़े और सुराही की बिक्री की जा रही है. घड़े और सुराही की कीमत ₹50 से लेकर ₹200 तक है. ऐसे में तपती गर्मी में राहत पाने के लिए लोग घड़े और सुराही का पानी पी रहे हैं.