उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर की ईशा ने बढ़ाया प्रदेश का मान, उत्तराखंड राष्ट्रीय कला उत्सव में रहा अव्वल - हल्द्वानी हिंदी समाचार

एनसीईआरटी राष्ट्रीय कला की ओर से हर साल प्रतियोगिता आयोजित की जाती है. इस बार बागेश्वर की कक्षा 9 की छात्रा ईशा धामी ने पहाड़ का लोकगीत गाकर इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाकर प्रदेश और जिले का नाम रोशन किया है.

Haldwani
राष्ट्रीय कला उत्सव

By

Published : Jan 29, 2021, 11:09 AM IST

हल्द्वानी: बागेश्वर की कक्षा 9 की छात्रा ईशा धामी ने राष्ट्रीय कला उत्सव में पहाड़ का लोकगीत गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. छात्रा ईशा के इस प्रदर्शन के बाद उत्तराखंड को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया है. बीते दिन एनसीईआरटी की तरफ से राष्ट्रीय कला उत्सव 2020 की विजेताओं की घोषणा की गई थी. वहीं, उत्तराखंड को प्रथम पुरस्कार मिलने की खबर आते ही शिक्षा महकमे में खुशी की लहर दौड़ गई.

हर साल एनसीईआरटी राष्ट्रीय कला की तरफ से उत्सव का आयोजन किया जाता है, जिसमें जिले और राज्य स्तर से कक्षा 9 से 12 तक की छात्र-छात्राओं का चयन कर इस उत्सव में शामिल किया जाता है. इस बार बागेश्वर की कक्षा 9 की छात्रा ईशा धामी इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड को प्रथम स्थान दिलाकर प्रदेश और जिले का नाम रोशन किया है.

ये भी पढ़ें:24 घंटे में ही पुलिस ने किया राजू बॉक्सर हत्याकांड का खुलासा, पार्टनर ही निकला साजिशकर्ता

छात्रा की इस उपलब्धि से राज्य के शिक्षा और संगीत जगत से जुड़े अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. छात्रा के घर पर बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है. वहीं, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने भी छात्रा ईशा धामी के उज्जवल भविष्य की कामना की है.

ये भी पढ़ें: गौरक्षा कार्यकर्ता पर धारदार हथियार से हमला, अपराधी तमंचा लहराते हुए फरार

बागेश्वर की आनंदी अकादमी की कक्षा नौ की छात्रा ईशा धामी ने लोक गायन में पहाड़ के स्वाल पथाई के दिन गाए जाने वाले चर्चित लोक गीत 'सुआ रे सुआ बनखंडी सुआ शकुन आखर' गाकर पुरस्कार अपने नाम किया है. अब छात्रा का यह गीत सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details