हल्द्वानी: बागेश्वर की कक्षा 9 की छात्रा ईशा धामी ने राष्ट्रीय कला उत्सव में पहाड़ का लोकगीत गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. छात्रा ईशा के इस प्रदर्शन के बाद उत्तराखंड को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया है. बीते दिन एनसीईआरटी की तरफ से राष्ट्रीय कला उत्सव 2020 की विजेताओं की घोषणा की गई थी. वहीं, उत्तराखंड को प्रथम पुरस्कार मिलने की खबर आते ही शिक्षा महकमे में खुशी की लहर दौड़ गई.
हर साल एनसीईआरटी राष्ट्रीय कला की तरफ से उत्सव का आयोजन किया जाता है, जिसमें जिले और राज्य स्तर से कक्षा 9 से 12 तक की छात्र-छात्राओं का चयन कर इस उत्सव में शामिल किया जाता है. इस बार बागेश्वर की कक्षा 9 की छात्रा ईशा धामी इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड को प्रथम स्थान दिलाकर प्रदेश और जिले का नाम रोशन किया है.
ये भी पढ़ें:24 घंटे में ही पुलिस ने किया राजू बॉक्सर हत्याकांड का खुलासा, पार्टनर ही निकला साजिशकर्ता