नैनीताल: एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी, ये कहावत नैनीताल के व्यापारियों के ऊपर सटीक साबित होती है. क्योंकि व्यापारी न तो सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर रहे हैं और न ही मास्क पहन रहे हैं. जब पुलिस ऐसे व्यापारियों पर कार्रवाई करती है तो व्यापारी उल्टे पुलिस और प्रशासन को आंखें दिखाते हैं.
सरोवर नगरी नैनीताल में उस समय माहौल गर्म हो गया. जब जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा मल्लीताल बाजार के व्यापारियों को कोरोना संक्रमण के नियमों का पाठ पढ़ाते हुए मास्क पहनने की हिदायत दी गई. साथ ही पुलिस टीम ने बेतरतीब रूप से सजे बाजार से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी. अतिक्रमण हटाने की बात सुनकर व्यापारियों का पारा चढ़ गया और व्यापारियों ने हंगामा करते हुए बाजार बंद करने की चेतावनी दे डाली.