उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश के चलते आपस में भिड़े दो पक्ष, हमले में बुजुर्ग घायल - हल्द्वानी चुनावी रंजिश के चलते भिड़े पक्ष

हैड़ाखान के उदुवा गांव में खेत में मवेशी घुस जाने को लेकर उपजा विवाद खूनी हो गया. हमले में एक बुजुर्ग घायल हो गए हैं. हालांकि, बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव में दोनों परिवार से प्रत्याशी मैदान में उतरे थे. जिसमें मिली हार के बदले ये हमला किया गया है.

haldwani news
बेस अस्पताल हल्द्वानी

By

Published : Oct 25, 2020, 9:24 PM IST

हल्द्वानीःहैड़ाखान के उदुवा गांव में मवेशी के खेतों में घुस जाने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया. इतना ही नहीं एक पक्ष ने एक बुजुर्ग के ऊपर दराती और पत्थरों से हमला कर दिया. जिसमें बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे हल्द्वानी के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां बुजुर्ग की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि चुनावी रंजिश के चलते हमला किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, हैड़ाखान के उदुवा गांव में बुजुर्ग रतन राम के खेत में लक्ष्मण राम की मवेशी दाल की फसल नुकसान पहुंचा रहे थे. इस दौरान रतन राम ने लक्ष्मण राम से मवेशियों को रोक-टोक की. जिस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. इतना ही नहीं देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. आरोप है कि लक्ष्मण ने बुजुर्ग रतन राम पर दरांती और पत्थरों से हमला कर दिया. जिसमें रतन राम गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद ग्रामीण रतन राम को हल्द्वानी के बेस अस्पताल ले गए. जहां बुजुर्ग रतन राम का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ेंःनाबालिग का अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

फिलहाल, पूरे मामले में हैड़ाखान राजस्व पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष एक ही परिवार से हैं और पंचायत चुनाव में दोनों परिवार से उम्मीदवार खड़े थे. जिसके बाद लक्ष्मण राम बुजुर्ग रतन राम से द्वेष रखता था. मामले में राजस्व पुलिस जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details