हल्द्वानीःहैड़ाखान के उदुवा गांव में मवेशी के खेतों में घुस जाने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया. इतना ही नहीं एक पक्ष ने एक बुजुर्ग के ऊपर दराती और पत्थरों से हमला कर दिया. जिसमें बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे हल्द्वानी के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां बुजुर्ग की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि चुनावी रंजिश के चलते हमला किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, हैड़ाखान के उदुवा गांव में बुजुर्ग रतन राम के खेत में लक्ष्मण राम की मवेशी दाल की फसल नुकसान पहुंचा रहे थे. इस दौरान रतन राम ने लक्ष्मण राम से मवेशियों को रोक-टोक की. जिस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. इतना ही नहीं देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. आरोप है कि लक्ष्मण ने बुजुर्ग रतन राम पर दरांती और पत्थरों से हमला कर दिया. जिसमें रतन राम गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद ग्रामीण रतन राम को हल्द्वानी के बेस अस्पताल ले गए. जहां बुजुर्ग रतन राम का इलाज चल रहा है.