उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अतिक्रमण हटाने गई टीम की कारोबारियों से नोकझोंक, व्यापारी को मांगनी पड़ी माफी

उत्तराखंड के रामनगर शहर में सोमवार को नगर पालिका के अधिकारियों और व्यापारियों के बीच अतिक्रमण को लेकर जमकर नोकझोंक हुई. मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को बीच में आना पड़ा, तब जाकर विवाद शांत हुआ है. व्यापारियों ने लिखित में माफीनामा भी दिया है.

Ramnagar
रामनगर

By

Published : Apr 4, 2022, 8:11 PM IST

Updated : Apr 4, 2022, 8:55 PM IST

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में नगर पालिका के अधिकारियों और व्यापारियों के बीच जमकर नोकझोंक हुई. मामला की इनता बढ़ गया था कि कुछ व्यापारियों ने नगर पालिका के अधिकारियों से अभद्रता की, जिससे विवाद बढ़ गया.

दरअसल, रामनगर में प्रशासन की तरह से लगातार व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन व्यापारी प्रशासन की बातों को हर बार अनसुना कर दे रहे हैं. प्रशासन की तरफ से चेतावनी देने के बाद भी व्यापारी अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे. आखिर में सोमवार को तहसीलदार बीसी पंत के नेतृत्व में प्रशासन और रामनगर नगर पालिक के अधिकारी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने बाजार में पहुंचे.

अतिक्रमण हटाने गई टीम की कारोबारियों से नोकझोंक
पढ़ें- सुमित हृदयेश को नजरबंद करने पर कांग्रेस भड़की, बोली- सरकार के इशारे पर पुलिस कर रही उत्पीड़न

अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई करने पहुंचे टीम को देखकर व्यापारी भड़क गए और उन्होंने कार्रवाई की विरोध करना शुरू कर दिया. इस दौरान अधिकारियों ने पहले व्यापारियों को शांति से समझाने के प्रयास भी किया है, लेकिन व्यापारी अपनी जिद पर अड़े रहे और अधिकारियों के साथ बदतमीजी करने लगे.

इस दौरान अधिकारियों और कुछ व्यापारियों के बीच नोकझोंक भी हुई. रामनगर के पैठपड़ाव में टीम ने एक लोहा व्यापारी की सामान भी उठा लिया था. इसके बाद मामला और गरमा गया. व्यापारी ने कर्मचारियों व अधिकारियों से अभद्र भाषा में बात की.
पढ़ें-हल्द्वानी: अतिक्रमण हटाने में नगर निगम को झेलना पड़ा तगड़ा विरोध, सुमित हृदयेश घर में हुए नजरबंद

मामला बढ़ता देख पुलिस को बीच में आना पड़ा. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से मामला शांत कराया. वहीं नगर पालिक ने कर्मचारियों ने भी मांग रखी कि व्यापारी को माफी मांगनी पड़ेगी. यदि उनसे ऐसा नहीं किया तो वे हड़ताल पर चले जाएगा. इसके बाद लोहा व्यापारी ने लिखित में माफीनामा दिया. तब कहीं जाकर मामला पूरी तरह शांत हुआ.

Last Updated : Apr 4, 2022, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details