हल्द्वानी:कोतवाली के राजपुरा क्षेत्र में एक पड़ोसी की बिल्ली ने दूसरे पड़ोसी की मुर्गी की दावत क्या उड़ाई, दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गया. दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया. साथ ही शांति भंग करने के मामले में दोनों पक्षों की 4 महिलाओं का चालान किया है.
बताया जा रहा है कि राजपुरा क्षेत्र के नाले के पास रानी देवी का परिवार रहता है. रानी देवी का पालतू बिल्ली पड़ोस की रहने वाली पूजा की मुर्गी को मारकर खा गई, जिसके बाद दोनों परिवार आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई.
ये भी पढ़ें:नोएडा की कंपनी में निवेश के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, चेक हुआ बाउंस
मौके पर पहुंची राजपुरा पुलिस चौकी ने दोनों पक्षों को किसी तरह से शांत कराया और कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. यही नहीं पुलिस के सामने ही दोनों पक्षों की महिलाओं ने एक दूसरे को ऊपर हमला किया, जिसके बाद पुलिस ने 4 महिलाओं को हिरासत में लेते हुए शांति भंग करने को लेकर मामला दर्ज किया और चालान की कार्रवाई की.
पुलिस ने चारों महिलाओं को एसडीएम कोर्ट में पेश किया, जहां एसडीएम ने चारों महिलाओं को जमानत पर रिहा कर दिया. वहीं, बिल्ली द्वारा मुर्गी को निवाला बनाए जाने के बाद पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.