हल्द्वानी:उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने कमर कस ली है. जिसके बाद प्रशासन एक बार फिर से सैंपलिंग में तेजी लाने की कोशिश में जुट गया है. इसके साथ ही लोगों को कोरोना की दूसरी डोज लगवाने की अपील की जा रही है. प्रशासन ने वैक्सीनेशन लगवाने वालों को लकी ड्रा कूपन देने की बात कही है.
बता दें कि, उत्तराखंड में इस समय एक्टिव केसों की संख्या 144 हैं. चिकित्सक तीसरी लहर को लेकर बार-बार लोगों से सावधान रहने की अपील कर रहे हैं. चिंता इस बात की है कि कोरोना को लेकर बरती जा रही लापरवाही घातक साबित हो सकती है.
सिटी मजिस्ट्रेट ने की लोगों को कोरोना की दूसरी डोज लगाने की अपील. वहीं, देहरादून में कोरोना वायरस का ग्राफ बढ़ता हुआ दिख रहा है. जिसे देखते हुए हल्द्वानी शहर में रोजाना सैंपलिंग करवाई जा रही है. सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह के मुताबिक वैक्सीनेशन की दूसरी डोज का प्रतिशत कम रहा है. जनता के लिहाज से जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. क्योंकि अगर कोरोना की तीसरी लहर आई तो कम वैक्सीनेशन कम होने की वजह से संक्रमण का दर तेजी से फैल सकता है. इसलिए वैक्सीनेशन के साथ-साथ सैंपलिंग का दर भी बढ़ाया जा रहा है. प्रशासन प्रचार-प्रसार के माध्यम से जनता को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है.
पढ़ें:उत्तराखंड: लापरवाही की हद पार कर रहे लोग, अभी नहीं टला कोरोना का खतरा
FRI के 11 अधिकारी संक्रमित: एफआरआई में 11 अधिकारियों के संक्रमित होने के बाद जिला प्रशासन में भी हड़कंप मच हुआ है. स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर रखा गया है. खास तौर पर सर्विलांस टीम को एफआरआई के आसपास के क्षेत्रों में सर्विलांस करने के निर्देश भी दिए गए हैं. बता दें कि एफआरआई के नजदीक तिब्बती बस्ती में भी कोरोना संक्रमित लोग मिले हैं, और इस लिहाज से इनके संपर्क में आने वाले लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है.