उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेस अस्पताल में अव्यवस्था देख सिटी मजिस्ट्रेट हुए नाराज, कर्मचारियों को लगाई फटकार - हल्द्वानी के बेस अस्पताल की खामियां

हल्द्वानी के बेस अस्पताल में सिटी मजिस्ट्रेट ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लापरवाह कर्मचारियों को फटकार लगाई.

city magistrate
सिटी मजिस्ट्रेट ने किया निरीक्षण.

By

Published : Dec 9, 2019, 7:33 PM IST

हल्द्वानी: क्षेत्र के सबसे बड़े बेस अस्पताल में मरीजों से शिकायत मिलने पर सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट ने निरीक्षण किया. साथ ही अस्पताल प्रशासन की खामियों को जल्द ठीक करने के निर्देश दिए. सिटी मजिस्ट्रेट ने निरीक्षण के दौरान कई खामियां पाए जाने पर कर्मचारियों को जमकर फटकार भी लगाई.

सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष कुमार सिंह ने सोमवार को हल्द्वानी के बेस अस्पताल में निरीक्षण किया. सिटी मजिस्ट्रेट के औचक निरीक्षण से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने सफाई व्यवस्था सहित कई खामियां मिलने पर अस्पताल कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई.

बेस अस्पताल में अव्यवस्था देख सिटी मजिस्ट्रेट हुए नाराज

ये भी पढ़ें:स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सरकार की हकीकत दिखाता ये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि तीमारदार और मरीजों को यदि कोई दिक्कत हुई तो संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. साथ ही अस्पताल में सभी सुविधाएं मरीजों को नियमित रूप से मिलनी चाहिए. अस्पताल के जो भी मानक हैं, यदि उसका पालन कर्मचारियों द्वारा नहीं किया जाता है तो भविष्य में अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details