उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आधार केंद्र सेंटर पर छापेमारी, मनामाना पैसा वसूलते पाए गए कर्मचारी

सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह ने टीम के साथ हल्द्वानी के पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और डाकघर में बनाए जा रहे आधार कार्ड सेंटरों में छापेमारी की. जिसमें कर्मचारी उपभोक्ताओं से ज्यादा पैसा वसूलते रंगे हाथ पकड़े गए. जिन्हें दो दिन भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा है.

aadhaar card center

By

Published : Aug 3, 2019, 11:34 PM IST

हल्द्वानीः आधार कार्ड सेंटरों में मिल रही अनियमितता को लेकर प्रशासन हरकत में आ गया है. इसी कड़ी में प्रशासन की टीम ने शहर के विभिन्न बैंकों और पोस्ट ऑफिस में बनाए जा रहे आधार कार्ड सेंटरों में छापेमारी की. इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट को सेंटर में भारी अनियमितता मिली. साथ ही आधार कार्ड के लिए मनामाना पैसा वसूलते हुए भी पकड़ा. वहीं, छापेमारी से सेंटरों में हड़कंप मचा रहा.

सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह ने टीम के साथ आधार केंद्र सेंटर पर मारी छापेमारी.

जिलाधिकारी के निर्देश के बाद सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह ने शनिवार को आधार सेंटरों में लगातार मिल रही शिकायतों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस दौरान टीम ने पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और डाकघर में बनाए जा रहे आधार कार्ड सेंटरों में छापेमारी की. जिसमें आधार करेक्शन के नाम पर 30 के बजाय 50 रुपये की वसूली की जा रही थी. जिसपर सिटी मजिस्ट्रेट ने नाराजगी जताते हुए दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढे़ंःMan Vs Wild: कॉर्बेट के प्रचार-प्रसार से गदगद वन महकमा, पीएम मोदी को बताया अपना ब्रांड एंबेसडर

सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष कुमार ने बताया कि लंबे समय से आधार कार्ड सेंटरों में उपभोक्ताओं से ज्यादा पैसा वसूलने और कार्ड बनाने को लेकर शिकायत मिल रही थी. लिहाजा सभी बैंकों और पोस्ट ऑफिसों को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक पूरे दिन आधार कार्ड बनाने और त्रुटि सही करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कहा कि आगे भी आधार सेंटरों में छापेमारी अभियान चलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details