हल्द्वानीः आधार कार्ड सेंटरों में मिल रही अनियमितता को लेकर प्रशासन हरकत में आ गया है. इसी कड़ी में प्रशासन की टीम ने शहर के विभिन्न बैंकों और पोस्ट ऑफिस में बनाए जा रहे आधार कार्ड सेंटरों में छापेमारी की. इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट को सेंटर में भारी अनियमितता मिली. साथ ही आधार कार्ड के लिए मनामाना पैसा वसूलते हुए भी पकड़ा. वहीं, छापेमारी से सेंटरों में हड़कंप मचा रहा.
जिलाधिकारी के निर्देश के बाद सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह ने शनिवार को आधार सेंटरों में लगातार मिल रही शिकायतों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस दौरान टीम ने पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और डाकघर में बनाए जा रहे आधार कार्ड सेंटरों में छापेमारी की. जिसमें आधार करेक्शन के नाम पर 30 के बजाय 50 रुपये की वसूली की जा रही थी. जिसपर सिटी मजिस्ट्रेट ने नाराजगी जताते हुए दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं.