हल्द्वानी: वन विभाग (Haldwani Forest Department) और हल्द्वानी नगर निगम (Haldwani Municipal Corporation) ने संयुक्त रूप से शहर के बीचों बीच सिटी फॉरेस्ट बनाने की कवायद शुरू कर दी है. सुशीला तिवारी अस्पताल (Haldwani Sushila Tiwari Hospital) के पास करीब 10 हेक्टेयर में सिटी फॉरेस्ट की स्थापना की कार्रवाई वन विभाग ने शुरू कर दी है. विभाग सिटी फॉरेस्ट में दी जाने वाली तमाम सुविधाओं को प्राकृतिक संसाधनों की मदद से विकसित करने जा रहा है.
सिटी फॉरेस्ट में लोग जंगल के बीच मनोरंजन के साथ-साथ अपनी सेहत का भी ध्यान रख सकेंगे. शहर के बीचों बीच स्थापित होने जा रही सिटी फॉरेस्ट योजना की मंजूरी भारत सरकार के स्पेशल असिस्टेंट प्लान (Government of India Special Assistant Plan) के तहत किया जाएगा. वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त दीप चंद्र आर्य ने बताया कि रामपुर रोड स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल से लगे करीब 10 हेक्टेयर जंगल में सिटी फॉरेस्ट की स्थापना की जानी है, जिसकी कवायद शुरू हो गई है.