हल्द्वानीःशहर के गौलापार में बना ट्रेंचिंग ग्राउंड वहां के लोगों के लिए सरदर्द बनता जा रहा है. इंदिरा नगर के रहने वाले लोग ट्रेंचिंग ग्राउंड में पड़ने वाले कूड़े को लेकर लगातार विरोध कर रहे हैं. इसके अलावा हाईकोर्ट ने भी नगर निगम को कूड़ा प्रबंधन के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. इस समस्या से निपटने के लिए अब पर्यावरण परिषद के उपाध्यक्ष प्रकाश हरबोला ने कूड़ा निस्तारण के लिए ठोस पहल की बात कही है.
पर्यावरण परिषद के उपाध्यक्ष प्रकाश हरबोला ने कहा है कि ट्रेंचिंग ग्राउंड कूड़ा समस्या हल्द्वानी की सबसे बड़ी समस्या है. इससे निजात पाने के लिए सरकार द्वारा योजनाएं तैयार की जा रही हैं. स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से कूड़ा निस्तारण के लिए वार्ता चल रही है. ट्रेंचिंग ग्राउंड से कूड़ा निस्तारण के लिए रिसाइक्लिंग व्यवस्था की जाएगी, जिससे कूड़ा प्रबंधन को तुरंत रिसाइकिल कर उसको नष्ट किया जाएगा.