हल्द्वानी: रेलवे की आपराधिक आसूचना शाखा (सीआईबी) ने नैनीताल स्थित रेलवे आरक्षण केंद्र में टिकट की कालाबाजारी होते हुए पकड़ी. इस कालाबाजारी में आरक्षण केंद्र में तैनात आरक्षण पर्यवेक्षक प्रवीण कुमार को गिरफ्तार किया गया. सीआईबी ने आरक्षण पर्यवेक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
आरक्षण टिकट में कालाबाजारी को लेकर बरेली इज्जतनगर में आए दिन शिकायतें आ रही थी. इसके बाद सीआईबी की टीम ने शनिवार देर शाम नैनीताल स्थित रेलवे आरक्षण केंद्र पर छापेमारी की. जहां पर टीम ने आरक्षण सर्वेक्षक प्रवीण कुमार को टिकटों की कालाबाजारी करते हुए गिरफ्तार किया. उसके पास से 12,645 रुपये के 6 आरक्षण टिकट भी बरामद किए. इसके अलावा प्रवीण कुमार के पास से तत्काल और सामान्य श्रेणी के भी टिकट बरामद किए गए. फिलहाल, विभाग प्रवीण कुमार से पूछताछ कर रहा है.