उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीआईबी ने आरक्षण पर्यवेक्षक को किया गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज - हल्द्वानी क्राइम

नैनीताल स्थित रेलवे आरक्षण केंद्र में रेलवे टिकट की कालाबाजारी का मामला सामने आया है. यहां टीम ने रेलवे आरक्षण पर्यवेक्षक को टिकट की हेराफेरी करते हुए गिरफ्तार किया है.

cib-arrested
आरक्षण पर्यवेक्षक गिरफ्तार

By

Published : Jan 5, 2020, 3:40 PM IST

Updated : Jan 5, 2020, 3:54 PM IST

हल्द्वानी: रेलवे की आपराधिक आसूचना शाखा (सीआईबी) ने नैनीताल स्थित रेलवे आरक्षण केंद्र में टिकट की कालाबाजारी होते हुए पकड़ी. इस कालाबाजारी में आरक्षण केंद्र में तैनात आरक्षण पर्यवेक्षक प्रवीण कुमार को गिरफ्तार किया गया. सीआईबी ने आरक्षण पर्यवेक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

आरक्षण टिकट में कालाबाजारी को लेकर बरेली इज्जतनगर में आए दिन शिकायतें आ रही थी. इसके बाद सीआईबी की टीम ने शनिवार देर शाम नैनीताल स्थित रेलवे आरक्षण केंद्र पर छापेमारी की. जहां पर टीम ने आरक्षण सर्वेक्षक प्रवीण कुमार को टिकटों की कालाबाजारी करते हुए गिरफ्तार किया. उसके पास से 12,645 रुपये के 6 आरक्षण टिकट भी बरामद किए. इसके अलावा प्रवीण कुमार के पास से तत्काल और सामान्य श्रेणी के भी टिकट बरामद किए गए. फिलहाल, विभाग प्रवीण कुमार से पूछताछ कर रहा है.

ये भी पढ़ें:हरिद्वार: प्लास्टिक कैन में बेचा जा रहा गंगाजल, लाख कोशिशों के बाद भी नहीं रुका इस्तेमाल

बताया जा रहा है कि प्रवीण कुमार प्रति टिकट 100 रुपये लेकर अतिरिक्त टिकट बनाता था. वहीं, प्रवीण कुमार की स्थानीय दलालों से सांठगांठ थी और उनके माध्यम से टिकट बनाता था. फिलहाल, विभाग के पास प्रवीण कुमार के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं. जिनके आधार पर ही विभाग आगे की कार्रवाई करेगा.

Last Updated : Jan 5, 2020, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details