नैनीताल:उत्तराखंड की जनता पांचों लोकसभा सीटों के लिये 11 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी और इसी के साथ सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा. नतीजा 23 मई को आएगा. मतदान से पहले जनता का मन टोटलने के लिए ईटीवी भारत की टीम उत्तराखंड की नैनीताल-उधम सिंह नगर सीट का सूरत-ए-हाल जानने नैनीताल पहुंची. इस दौरान हमने हर वर्ग के लोगों से बातचीत की और जाना कि कैसा रहेगा 'चुनाव भारत का'....
17वीं लोकसभा के चुनावों में नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर मुकाबला बेहद ही रोचक होने वाला है. रोचक इसलिए क्योंकि यहां इस बार बीजेपी प्रत्याशी अध्यय भट्ट का सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत से है. इन्हीं समीकरणों को ध्यान में रखते हुये हमने सीधे बात की नैनीताल की जनता और जनप्रतिनिधियों से.
पढ़ें- अजय भट्ट बोले- अकेले पड़े हरीश रावत, समर्थन में नहीं आया कोई स्टार प्रचारक
नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट में नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले की 14 विधानसभाएं आती हैं. इस समय इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. साल 2014 में हुए लोकसभा चुनावों में यहां भगत सिंह कोश्यारी ने कांग्रेस के केसी बाबा को बड़े अंतर से हरा कर जीत दर्ज की थी.
नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट का इतिहास
नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र को परिसीमन आयोग की सिफारिशों के बाद 2008 में गठित किया गया था. जिसके बाद 2009 में पहली बार इस क्षेत्र में लोकसभा चुनाव हुए. जिसमें कांग्रेस के केसी बाबा ने जीत दर्ज की थी.