उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

DEBATE@चुनाव भारत का: नैनीताल के मन की बात, तीखे सवाल-सीधे जवाब

17वीं लोकसभा के चुनावों में नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर मुकाबला बेहद ही रोचक होने वाला है. रोचक इसलिए क्योंकि यहां इस बार बीजेपी प्रत्याशी अध्यय भट्ट का सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत से है.

By

Published : Apr 8, 2019, 1:17 PM IST

ईटीवी भारत ने की नैनीताल के मन की बात

नैनीताल:उत्तराखंड की जनता पांचों लोकसभा सीटों के लिये 11 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी और इसी के साथ सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा. नतीजा 23 मई को आएगा. मतदान से पहले जनता का मन टोटलने के लिए ईटीवी भारत की टीम उत्तराखंड की नैनीताल-उधम सिंह नगर सीट का सूरत-ए-हाल जानने नैनीताल पहुंची. इस दौरान हमने हर वर्ग के लोगों से बातचीत की और जाना कि कैसा रहेगा 'चुनाव भारत का'....

17वीं लोकसभा के चुनावों में नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर मुकाबला बेहद ही रोचक होने वाला है. रोचक इसलिए क्योंकि यहां इस बार बीजेपी प्रत्याशी अध्यय भट्ट का सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत से है. इन्हीं समीकरणों को ध्यान में रखते हुये हमने सीधे बात की नैनीताल की जनता और जनप्रतिनिधियों से.

ईटीवी भारत ने की नैनीताल के मन की बात

पढ़ें- अजय भट्ट बोले- अकेले पड़े हरीश रावत, समर्थन में नहीं आया कोई स्टार प्रचारक

नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट में नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले की 14 विधानसभाएं आती हैं. इस समय इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. साल 2014 में हुए लोकसभा चुनावों में यहां भगत सिंह कोश्यारी ने कांग्रेस के केसी बाबा को बड़े अंतर से हरा कर जीत दर्ज की थी.

नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट का इतिहास
नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र को परिसीमन आयोग की सिफारिशों के बाद 2008 में गठित किया गया था. जिसके बाद 2009 में पहली बार इस क्षेत्र में लोकसभा चुनाव हुए. जिसमें कांग्रेस के केसी बाबा ने जीत दर्ज की थी.

पढ़ें- देश की संसद को हरीश रावत ने बताया बंदर बाड़ा, कहा- नैनीताल से जाएगा ये बंदर

नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोक सभा के सांसद

साल दल सांसद
2009 कांग्रेस के सी बाबा
2014 बीजेपी भगत सिंह कोश्यारी

इस सीट पर सबसे पहले 1952 में चुनाव हुए थे. तब कांग्रेस के सीडी पांडे यहां के पहले सांसद बने थे.

कौन कब रहा नैनीताल लोकसभा का सांसद

साल दल सांसद
1957 कांग्रेस चंद्र दत्त पांडे
1962 कांग्रेस कृष्णा चंद्र पांडे
1967 कृष्णा चंद्र पांडे कृष्णा चंद्र पांडे
1971 कृष्णा चंद्र पांडे कृष्णा चंद्र पांडे
1977 जनता पार्टी भारत भूषण
1980 कांग्रेस(आई) नारायण दत्त तिवारी
1984 कांग्रेस(आई) सतेंद्र चंद्र घूरिया
1989 जनता दल महेंद्र पाल सिंह
1991 बीजेपी बलराज पासी
1996 AIIC(T) नारायण दत्त तिवारी
1998 बीजेपी इला पंत
1999 कांग्रेस नारायण दत्त तिवारी
2002 कांग्रेस महेंद्र पाल सिंह


मतदाताओं की संख्या
2014 में हुए चुनावों की बात करें तो इस साल यहां कुल 16 लाख 10 हजार 810 मतदाता थे. जिनमें 8 लाख 57 हजार 781 पुरुष मतदाता, जबकि महिला वोटरों की संख्या 7 लाख 53 हजार 29 थी. 2014 में यहां मतदान का प्रतिशत 68.38 रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details