रामनगर: आज सुबह रामनगर-मोहान रोड पर रिंगोड़ा के पास एक अज्ञात तेज वाहन की चपेट में आकर चीतल की दर्दनाक मौत हो गई. वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें वन विभाग द्वारा रामनगर, रिंगोड़ा व मोहान क्षेत्र तक साइन बोर्ड भी जगह-जगह लगाए गए हैं, लेकिन वन बाहुल्य क्षेत्र होने के बावजूद चालक तेज रफ्तार में वाहनों को दौड़ाते हैं.
रामनगर में वाहन की चपेट में आने से चीतल की मौत, वन विभाग करेगा कार्रवाई
रामनगर में आज सुबह एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक चीतल की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर पहुंचे वन विभाग कर्मियों ने चीतल के शव को कब्जे में ले लिया. वहीं, चीतल को टक्कर मारने वाले वाहन चालक की खोजबीन की जा रही है.
वाहन की चपेट में आने चीतल की मौत
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक व्यक्ति की मौत और सात घायल
रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ चंद्रशेखर जोशी ने कहा कि यह घटना आज सुबह की है. साइन बोर्ड लगाने के बावजूद वाहन स्वामी मानने को तैयार नहीं हैं. अज्ञात वाहन की जांच की जा रही है. दोषी वाहन स्वामी के खिलाफ जांच कर केस दर्ज किया जाएगा. फिलहाल मामले में कार्रवाई की जा रही है.
Last Updated : Jun 15, 2022, 5:32 PM IST