उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

LOCKDOWN: बच्चों ने दीवारों पर बनाई कोरोना योद्धाओं की पेंटिंग - Ramnagar

वैश्विक महामारी कोविड-19 को हराने में लगे वीर योद्धाओं पर स्कूली बच्चों ने चित्रकारी की. वहीं, लोगों ने बच्चों की चित्रकारी पर प्रशंसा की.

Ramnagar
चित्रकारी

By

Published : Apr 20, 2020, 7:37 PM IST

रामनगर: वैश्विक महामारी कोविड-19 को हराने में कोरोना योद्धा लगे हुए हैं. देश के वीर योद्धा जिन पर आज पूरे देश को नाज है. उन वीर पुरोधा के लिए बच्चों ने अपनी तूलिका से कैनवास पर रंग भरने का अतुलनीय प्रयास किया है.

रामनगर कोतवाली परिसर में पुलिसकर्मियों के बच्चों ने चित्रकार सुरेशलाल एवं शिक्षक मण्डल के राज्य संयोजक नवेंदु मठपाल के दिशा निर्देशन में एक शानदार चित्र बनाया. बच्चों के छोटे-छोटे हाथों से की गई चित्रकारी की सभी लोगों ने दिल खोलकर के प्रशंसा की.

दीवारों पर बनाई कोरोना योद्धाओं की पेंटिंग.

पढ़ें:रामनगर: बेरोजगार हुए श्रमिकों को बांटा गया भोजन

बच्चों ने इससे पहले भी डॉक्टर्स आवास कॉलोनी में भी अपनी टीम के साथ एक वाल पेंटिंग किया था. जो काफी चर्चा में रहा. इस चित्र को कोतवाली के आवास कॉलोनी में रहने वाले छात्रों ने पेटिंग के जरिए उकेरा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details