नैनीताल: डीएम सविन बंसल ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूल के करीब ग्यारह सौ छात्राओं को फ्री में बोटिंग करवाई. बोटिंग करने से पहले छात्राओं ने नैनीताल की मॉल रोड बाजार समेत अन्य स्थानों पर रैली निकालकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का संदेश दिया.
नैनी झील में बोटिंग का लुफ्त उठा कर छात्राएं काफी खुश नजर आई और छात्राओं ने नौकायन के बाद डीएम सविन बंसल को थैंक्यू डीएम अंकल भी कहा. कार्यक्रम में नैनीताल के डीएम सविन बंसल, मुख्य विकास अधिकारी और एसएसपी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. डीएम ने बच्चों को उनके भविष्य की बेहतरी के लिए कई सूत्र भी दिए.