उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वॉल पेंटिग के जरिए मां और शिशु के रिश्ते को दीवारों पर उकेर रहे नौनिहाल - रामनगर में वॉल पेंटिंग

बच्चे वॉल पेंटिंग के जरिए नारी सशक्तिकरण का संदेश दे रहे हैं. गर्भावस्था की शुरुआत से लेकर बच्चे के जन्म के 2 साल तक मां और बच्चे को दिए जाने वाले पोषण को वॉल पेंटिंग के जरिए दीवारों पर उकेरा है.

ramnagar news
ramnagar news

By

Published : Mar 3, 2021, 4:56 PM IST

रामनगरः महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास परियोजना के तहत रामनगर में बच्चों के लिए वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है. जिसमें बच्चे बढ़-चढ़कर भागीदारी ले रहे हैं. रामनगर के तहसील परिसर के बाहर भी बच्चों ने स्वस्थ भारत मिशन बच्चों के शुरू के दिन हजार स्वस्थ जीवन के आधार, मां को गर्भावस्था से बच्चे के जन्म के 2 साल तक दिए जाने वाले पोषक तत्वों की जानकारी वॉल पेंटिंग के जरिए दी है.

वॉल पेंटिग करते छात्र-छात्राएं.

वॉल पेंटिंग को देखकर तहसील परिसर में आने वाले लोग इन बच्चों के मुरीद हो गए. साथ ही बच्चों ने स्वस्थ भारत मिशन को लेकर भी वॉल पेंटिंग के जरिए लोगों को जागरूक किया है.

वॉल पेंटिंग के जरिए नारी सशक्तिकरण का संदेश

पढ़ेंः रुड़की में पतंजलि के पास आदित्य इंडस्ट्रीज फैक्ट्री में लगी भीषण आग

आंगनबाड़ी वर्कर पूजा जोशी ने बताया कि यह पोषण मिशन को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है. जिसमें गर्भावस्था से लेकर बच्चे के जन्म के दो साल बाद तक मां को दिए जाने वाले पोषण की जानकारी दी गयी है. प्रतियोगिता में अव्वल आने पर वाले बच्चों को बाल विकास परियोजना के तहत पुरस्कृत भी किया जाएगा. वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाली प्रियांशी ने बताया कि हमने इसके जरिए पोषण मिशन के बारे में सभी लोगों को बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details