उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गांधी जयंती पर हल्द्वानी नगर निगम का कूड़ा वाहन ढोते दिखे बच्चे, वीडियो वायरल - Children carrying garbage vehicles video viral

गांधी जंयती के मौके पर हल्द्वानी में नगर निगम का कूड़ा वाहन ढोते दो बच्चे दिखे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. युवा पहाड़ी कार्तिक उपाध्याय ने फेसबुक में वीडियो पोस्ट कर हल्द्वानी मेयर डॉ. जोगिंदर पाल सिंह रौतेला और नगर आयुक्त पर सवाल खड़े किए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 2, 2022, 6:26 PM IST

हल्द्वानी: 2 अक्टूबर को देशभर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती (Mahatma Gandhi jyanti) मनाई जा रही है. महात्मा गांधी को अहिंसा और स्वच्छता का प्रतीक भी माना जाता है. 2 अक्टूबर के मौके पर हल्द्वानी में एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. जिसमें हल्द्वानी नगर निगम का कूड़ा गाड़ी (Haldwani Municipal Corporation garbage cart) चलाते दो बच्चे दिख रहे हैं, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है.

इस वीडियो को युवा पहाड़ी कार्तिक उपाध्याय (Young Pahari Karthik Upadhyay) ने अपने फेसबुक पर अपलोड किया है. वीडियो में वो बच्चों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह इसी तरह से कूड़ा गाड़ी को चलाते हैं. उनको इसके एवज में पैसे भी मिलते हैं. वह स्कूल नहीं जाते हैं और राजपुरा में रहते हैं. रोज नगर निगम की गाड़ी से दोनों कूड़ा ढोने का काम करते हैं.

कूड़ा वाहन ढोते दिखे बच्चे, वीडियो वायरल.

वहीं, इन बच्चों को कूड़ा ढोने के लिए कौन बुलाता है, बच्चे उसका नाम भी बता रहे हैं. फेसबुक में इन मासूम बच्चों का वीडियो वायरल होने के बाद तरह-तरह की प्रतिक्रिया आ रही है. युवा पहाड़ी कार्तिक उपाध्याय ने फेसबुक में वीडियो पोस्ट करते हुए हल्द्वानी नगर निगम के मेयर डॉक्टर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला और नगर निगम के नगर आयुक्त पर भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों के हाथ में नगर निगम का कूड़ा गाड़ी कैसे हाथ लगा और इनसे कौन लोग कूड़ा उठवा रहे हैं, इसका जिम्मेदार कौन है?
ये भी पढ़ें:हरिद्वार पहुंचे सुपरस्टार महेश बाबू, VIP घाट पर विसर्जित की मां की अस्थियां​

कार्तिक उपाध्याय ने आगे सवाल किया है कि क्या नगर निगम हल्द्वानी ने आंखें बंद करके कूड़ा उठाने का ठेका लोगों को दिया हुआ है? महोदय यह बताएं इन बच्चों की शैक्षिक अहर्ता क्या है? किस आधार पर इन्हें नगर निगम में भर्ती किया हुआ है? नगर निगम में यह भर्तियां बच्चों के लिए कब निकली ? महोदय आप की सरकार बड़े-बड़े मंचों से सिर्फ बड़े-बड़े झूठे वादे करना जानती है. अगर ऐसा नहीं है तो नगर निगम मेयर आपकी जिम्मेदारी क्या थी. इन बच्चों के हाथों में अगर किताबें होती तो ये स्कूल होते.

कार्तिक ने यह वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम पुष्कर सिंह धामी और विधायक उमेश कुमार को भी ट्वीट किया है. ईटीवी भारत ने इस पूरे मामले में जब हल्द्वानी मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला और नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय से फोन पर जब जानकारी हासिल करनी चाही तो फोन रिसीव नहीं किया गया. फिलहाल, बच्चों का वीडियो फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details