उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष ने गृह मंत्रालय को लिखा पत्र, व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग - बाल आयोग

कोरोना की तीसरी लहर नौनिहालों के लिए खतरनाक मानी जा रही है. इसी को देखते हुए बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है.

haldwani
बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी

By

Published : May 9, 2021, 11:15 AM IST

हल्द्वानी: कोरोना की दूसरी लहर ने देश के साथ ही प्रदेश में हाहाकार मचा रखा है. जिससे युवा पीढ़ी भी सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही है. ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर नौनिहालों के लिए घातक होने की संभावनाओं के बाद उत्तराखंड बाल आयोग गंभीर हो गया है. बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कोविड-19 की तीसरी लहर से पहले सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की मांग की है.

पत्र.

ऊषा नेगी ने कहा है कि कोरोना संक्रमण लगातार पहाड़ों पर पैर पसारता जा रहा है. ऐसे में गांवों में स्थित पंचायत घर, विद्यालय, बारात घरों और सरकारी भवन को विशेष आइसोलेशन सेंटर बनाए जाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह से मांग की गई है. पत्र में ऊषा नेगी ने कहा है कि बीते दिन रुद्रप्रयाग में बीते दिनों 40 नौनिहाल संक्रमित पाए गए हैं. जो चिंता का विषय है. उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा सुविधा उपलब्ध कराए जाने की मांग की है.
पढ़ें:रुड़की में आपस में भिड़े भीम आर्मी कार्यकर्ता, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

उन्होंने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को भी पत्र लिखकर कहा है कि सरकार प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में नौनिहालों के लिए अलग से कोविड-केयर सेंटर बनाए. जिससे नौनिहालों के संक्रमित होने के दौरान उनको उपचार मिल सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details