उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पानी के टैंक में डूबने से चार साल के मासूम की मौत, सदमे में परिजन - Ramnagar Mohalla Bambagher

रामनगर में पानी के टैंक में गिरने से एक मासूम की मौत हो गई. वहीं घटना के बाद परिजन सदमे में हैं. घटना रामनगर के बंबाघेर क्षेत्र की है.

ramnagar
रामनगर थाना

By

Published : Jan 24, 2022, 4:22 PM IST

रामनगर: शहर के बंबाघेर क्षेत्र में एक 4 वर्षीय मासूम की निर्माणाधीन मकान के पानी टैंक में गिर जाने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि टैंक में बारिश का पानी भर गया था और परिजनों ने मासूम के चप्पल को टैंक में देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. क्योंकि मासूम का शव टैंक में पड़ा हुआ था. परिजन मासूम को तत्काल हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

रामनगर में निर्माणधीन मकान के टैंक में गिर जाने के कारण 4 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं मासूम की मौत से परिजन सदमे में हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर के मोहल्ला बंबाघेर स्थित हनुमान मंदिर होली चौक के समीप निवासी बॉबी खान उर्फ नजाकत के घर के पास में एक मकान निर्माणधीन है.

पढ़ें-रुद्रपुर में प्रतिबंधित पशु की हत्या का मामला: तीन आरोपी यूपी से गिरफ्तार, एक ने किया सरेंडर, दो अभी भी फरार

जिसके टैंक में मलबा पड़ा हुआ था और 2 दिनों की बारिश के कारण टैंक में पानी भर गया. आज दोपहर बॉबी खान के 4 वर्षीय बेटे अयान खान की जब खोजबीन की गई तो उसकी बड़ी बहन ने टैंक के समीप उसकी चप्पल देखी.

टैंक में अयान को पड़ा देखकर परिजनों के होश उड़ गए.आनन-फानन में अयान को टैंक से निकालकर संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना के बाद परिजन सदमे में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details