हल्द्वानी: बनफूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा नगर में तीन मंजिल से एक मासूम की गिरने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मासूम की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
हल्द्वानी: छत से गिरने से मासूम की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम - Haldwani innocent death
हल्द्वानी में एक बच्चा तीसरी मंजिल पर खेलते वक्त पैर फिसलने से दूसरी मंजिल पर जा गिरा. जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने उसे सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:श्रीनगर पुलिस बनी देवदूत, मां-बाप से बिछड़े बच्चे को मिलवाया
बता दें कि इंदिरा नगर बरेली रोड निवासी शानू का पुत्र तनवीर (8 वर्षीय) शनिवार रात तीसरे मंजिल पर खेल रहा था. जहां से पैर फिसलने पर वह दूसरे मंजिल पर जा गिरा. गंभीर रूप से घायल होने पर तनवीर को परिवार वालों ने सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, मौत के बाद मासूम के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.