रामनगरःनैनीताल जिले के रामनगर में 15 वर्षीय सनी की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इलाज करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, रामनगर के छोई क्षेत्र में 15 वर्षीय सनी की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे पास के ही एक निजी डॉक्टर को दिखाया. डॉक्टर ने सनी को बुखार की शिकायत बताकर दवाई दी और घर भेज दिया. वहीं दवाई खाने के बाद सनी की तबीयत और ज्यादा बिगड़ने लगी. जिसके बाद सनी को दूसरे निजी अस्पताल में दिखाया गया, लेकिन हालत नाजूक होने के कारण उसे रामनगर सयुंक्त अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं सयुंक्त अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने सनी को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजन आग बबूला हो गए.