रामनगर:टीवी चैनल डांस दीवाने से अपने करियर शुरू करने वाले रामनगर निवासी 8 वर्षीय सोमांश डंगवाल (Bollywood artist Somansh Dangwal) का लोगों ने जोरदार स्वागत किया. कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम, पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी के अलावा कई लोगों ने सोमांश को माला पहनकर स्वागत किया और सोमांश की कला की जमकर प्रशंसा की.
बाल कलाकार सोमांश डंगवाल का रामनगर में हुआ स्वागत, कई सीरियलों में कर चुके हैं काम - Somansh Dangwal
टीवी चैनल डांस दीवाने से अपने करियर शुरू करने वाले रामनगर निवासी 8 वर्षीय सोमांश डंगवाल (Bollywood artist Somansh Dangwal) का लोगों ने जोरदार स्वागत किया. सोमांश ने बताया कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से मिलना उनका सपना था. लेकिन बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से हुई मुलाकात की उन्होंने प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें तब खुशी हुई जब बिग बी ने उत्तराखंड की जमकर प्रशंसा की.
सोमांश डंगवाल (Somansh Dangwal) ने बॉलीवुड में अपने पैर जमाते हुए उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. डांस दीवाने से अपनी कला की शुरूआत करने के बाद सोमांश ने बॉलीवुड में जाकर कई टीवी सीरियलों में भी अपनी जगह बनाई है. वहीं सोमांश ने बताया कि जल्द उसकी एक मूवी भी रिलीज होने वाली है. इसके अलावा सोमांश ने बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियों के साथ विज्ञापनों में भी किरदार निभाया है.
पढ़ें-मुख्य सचिव संधू ने रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट से जुड़े प्रस्ताव के लिए दिए निर्देश
सोमांश ने बताया कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से मिलना उनका सपना था. उन्होंने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से हुई मुलाकात की प्रशंसा करते हुए कहा कि तब खुशी हुई जब बिग बी ने उत्तराखंड की जमकर प्रशंसा की.