उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम की तर्ज पर विकसित होगा कैंची धाम, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू ने नैनीताल जिले के अधिकारियों संग विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने बाबा नीम करौली धाम को चारधाम की तर्ज पर विकसित करने को कहा.

chief-secretary-ss-sandhu
मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

By

Published : Jul 25, 2021, 10:19 PM IST

नैनीताल: अपने दो दिवसीय दौरे पर सरोवर नगरी पहुंचे मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू ने जनपद अधिकारियों संग विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने विश्व प्रसिद्ध बाबा नीम करोली महाराज के धाम को चारधाम की तर्ज पर विकसित करने को कहा.

मुख्य सचिव ने उत्तराखंड प्रशासनिक अकेडमी में जिले के तमाम अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान नैनीताल के बाजारों को उत्तराखंडी शैली में विकसित करने के कार्यों में तेजी लाने को कहा. इसके अलावा नैनीताल में बनने वाली पार्किंग में आ रही अड़चनों को दूर कर करने और प्रस्ताव बनाकर जल्द से जल्द शासन में भेजने को कहा.

ये भी पढ़ें:खटीमा में UP के 20 पर्यटक निकले कोरोना पॉजिटिव, भेजे गए वापस

बैठक में सीएस ने सूखा ताल झील को पुनर्जीवित करने के कार्यों की समीक्षा बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को सूखा ताल झील के कार्य में लापरवाही न बरतने के हिदायत दी. मुख्य सचिव ने कहा कि चारधाम यात्रा की तर्ज पर बाबा नीम करोली महाराज के कैंची धाम को पर्यटन का नया डेस्टिनेशन बनाना है. ताकि देश भर से पर्यटक और भक्त यहां आसानी से आ सकें. जिसके लिए क्षेत्र में होटल, पार्किंग समेत अन्य सुविधाओं को बढ़ाना होगा.

इस दौरान मुख्य सचिव ने नैनीताल के बलिया नाला क्षेत्र में हो रहे भूस्खलन पर चिंता जताई. उन्होंने सिंचाई विभाग को बलिया नाले के अस्तित्व को बचाने और इसके लिए टेंडर जल्द से जल्द आवंटित करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details