उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना काल में 4 हजार करोड़ रुपए का हुआ नुकसान, मदद के लिए राज्य सरकार ने केंद्र को लिखा पत्र

उत्तराखंड सरकार ने केंद्र सरकार से प्रदेश को ग्रीन बोनस देने की मांग की है. अगर केंद्र सरकार के द्वारा प्रदेश को ग्रीन बोनस दिया जाता है तो उत्तराखंड को इससे निश्चित ही फायदा मिलेगा.

om-prakash-
मुख्य सचिव ओम प्रकाश

By

Published : Jan 30, 2021, 10:41 PM IST

नैनीताल: कुंभ मेले के लिए डीआरडीओ (रक्षा अनुसधान एंव विकास संगठन) हरिद्वार में दो हजार बेड का कोविड हॉस्पिटल बनाने जा रहा है. इसकी जानकारी मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने नैनीताल में दी. मुख्य सचिव प्रकाश शनिवार को अपने निजी दौरे पर नैनीताल आए हुए थे. वहीं, मुख्य सचिव ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान उत्तराखंड को करीब 4000 करोड़ का नुकसान हुआ था. जिसकी भरपाई के लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. ताकि कुछ मदद उत्तराखंड को मिल सके.

इस दौरान उन्होंने कहा कि हरिद्वार कुंभ को लेकर सरकार गंभीर है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार मेला कम दिनों का किया जा रहा है. वहीं जो श्रद्धालु कुंभ मेले में आएंगे उन्हें कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट लानी जरूरी है. इसके अलावा डीआरडीओ कुंभ मेला क्षेत्र में 2 हजार बेड के कोविड हॉस्पिटल का निर्माण भी कर रहा है. ताकि कोरोना संक्रमण फैलने से रोका जा सके.

पढ़ें-कैबिनेट बैठक: आबकारी नीति को मंजूरी, 8 फरवरी से कक्षा 6 से 12वीं तक के खुलेंगे स्कूल

कोरोना काल में वापस आए प्रवासी फिर से अन्य राज्यों का रुख कर रहे है. इसको लेकर जब मुख्य सचिव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अगर युवा वापस दूसरे प्रदेशों में बेहतरी के लिए लौट रहे हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है. यदि वो मजबूरन उत्तराखंड से पलायन कर रहे हैं तो वह दुखद है. राज्य सरकार ने उत्तराखंड वापस लौटे युवाओं के लिए स्वरोजगार के विभिन्न अवसर दिए गए है. साथ ही उन्होंने बताया कि उत्तराखंड सरकार ने केंद्र सरकार से प्रदेश को ग्रीन बोनस देने की मांग की है. अगर केंद्र सरकार के द्वारा प्रदेश को ग्रीन बोनस दिया जाता है तो उत्तराखंड को इससे निश्चित ही फायदा मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details