उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

G20 Summit in Ramnagar: तैयारियां देखने रामनगर पहुंचे मुख्य सचिव, 28 से 30 मार्च के बीच होगी वर्किंग ग्रुप बैठक - ऋषिकेश में जी20 कार्यक्रम

उत्तराखंड में ग्रुप ऑफ ट्वेंटी समिट की बैठक को लेकर उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने रामनगर में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. रामनगर में आगामी 28 से 30 मार्च के बीच G-20 की वर्किंग ग्रुप की बैठक होनी हैं. इस बैठक में 100 डेलिगेट्स भाग लेंगे जिसमें से विदेश से 70 और भारत से 30 डेलिकेट शामिल होंगे.

G20 working group meeting
जी20 शिखर सम्मेलन रामनगर नैनीताल

By

Published : Feb 28, 2023, 6:28 PM IST

G20 Summit की तैयारियां देखने रामनगर पहुंचे मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू.

रामनगरः जी-20 यानि ग्रुप ऑफ ट्वेंटी समिट की अध्यक्षता इस साल भारत कर रहा है. इस अध्यक्षता के दौरान 200 से अधिक जी-20 बैठकों की मेजबानी पूरे देश में की जाएगी. उत्तराखंड में भी तीन वर्किंग ग्रुप की बैठकें होनी हैं, जिसमें पहली बैठक 28 से 30 मार्च के बीच रामनगर में होगी. बाकी दो बैठकें मई-जून में ऋषिकेश में होनी हैं. वहीं, रामनगर में होने वाली बैठक की तैयारियों को जायजा लेने उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू रामनगर के ग्राम ढिकुली स्थित रिजॉर्ट पहुंचे.

मुख्य सचिव देहरादून से चौपर द्वारा पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से कार में वो कार्यक्रम स्थल पहुंचे. रामनगर में 28 से 30 मार्च तक होने वाली जी-20 बैठक को लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
पढ़ें-G20 Summit 2023: जी20 के मेहमानों ने आगरा किले में देखी मिनी भारत की तस्वीर, बोले- इंडिया इज अमेजिंग

मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने बताया कि जी-20 की रामनगर में होने वाले बैठक उत्तराखंड के लिए बहुत अहम है. सरकार का मकसद है कि यह बैठक ऐतिहासिक हो और उत्तराखंड का संदेश विदेशों में अच्छा जाए. इसी को लेकर तैयारियों का जायजा लिया गया है.

आपको बता दें कि रामनगर की इस बैठक में विदेश से 70 एवं भारत से 30 डेलिगेट्स प्रतिभाग करेंगे. यहां जी-20 चीफ साइंस एडवाइजर राउंड टेबल प्रोग्राम होना है. वहीं, रामनगर के बाद जी-20 समिट की दो बैठकें ऋषिकेश में 25 से 27 मई और 26 से 28 जून के बीच होनी हैं. ऋषिकेश में वर्किंग ग्रुप ऑन एंट्री करप्शन की पहली बैठक होगी. इसमें 20 देशों के 200 प्रतिनिधि शामिल होंगे जो भ्रष्टाचार रोकने की चुनौतियों और उनके समाधान पर मंथन करेंगे. वहीं दूसरी बैठक वर्किंग ग्रुप ऑन इंफ्रास्ट्रक्चर की होगी, जिसमें विश्वभर के इंफ्रास्ट्रक्चर की चुनौतियों और नई तकनीकों पर चर्चा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details