हल्द्वानी: राजधानी देहरादून में 8 और 9 दिसंबर को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन होने जा रहा है. जिसको लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. सरकार ने करीब ढाई लाख करोड़ रुपए के निवेश का लक्ष्य रखा है. हल्द्वानी पहुंचे उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ. एस एस संधू ने बताया कि देहरादून में 8 और 9 दिसंबर को आयोजित इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और सरकार के प्रयास से अभी तक करीब 2 लाख करोड़ के एमओयू हो चुके हैं.
Uttarakhand Global Investors Summit: मुख्य सचिव बोले- अभी तक 2 लाख करोड़ के MoU साइन, 25 लाख करोड़ की योजनाओं पर जल्द कार्य होगा शुरू - Haldwani latest news
Uttarakhand Global Investors Summit 2023 उत्तराखंड में 8 और 9 दिसंबर को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट होने वाला है, जिसको लेकर तैयारियों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इंवेस्टर्स समिट को लेकर पूरी ताकत झोंकी है, जिससे प्रदेश में निवेशकों को अच्छा माहौल मिल सके.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Nov 27, 2023, 9:39 AM IST
|Updated : Nov 27, 2023, 11:05 AM IST
मुख्य सचिव ने कहा कि इस बार एमओयू के साथ धरातल पर भी काम शुरू जल्द होने जा रहा है. जहां करीब 20 से 25 लाख करोड़ की योजनाओं पर 8 दिसंबर से पहले काम शुरू होने भी जा रहा है. मुख्यमंत्री और सरकार के प्रयास से कंपनियां उत्तराखंड में निवेश करने के लिए तैयार हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार उत्तराखंड में अच्छा निवेश होगा. उन्होंने कहा कि कंपनियां उत्तराखंड में निवेश करने के लिए उत्सुक हैं उत्तराखंड में कंपनियों के निवेश करने से यहां की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. साथ ही यहां के युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. उत्तराखंड में ज्यादा से ज्यादा निवेशक आए, इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूरी ताकत लगा रखी है.
पढ़ें-लंदन से ₹12 हजार करोड़ के MoU साइन कर लौटे CM धामी, BJP ने की जश्न की तैयारी, कांग्रेस ने साधा निशाना
खास बात है कि इंवेस्टर्स समिट पर धरातल पर कार्य शुरू हो गया है. सरकार द्वारा निवेश का करार राज्य की जरूरतों के अनुकूल किया है, जिसे पर्यटन, रोजगार और राज्य की आर्थिक स्थिति के लिहाज से मील का पत्थर माना जा रहा है. वहीं मुख्य सचिव एसएस संधू ने बताया कि बर्फबारी को देखते हुए सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. किसी तरह की आपदा वाली स्थिति पैदा ना हो, इसको देखते हुए सभी जिलों को खाद्यान्न के अलावा अन्य जरूरी चीजों को पहुंचा दिया गया है. सरकार आपदा को कैसे रोका जाए, इसको लेकर काम कर रही है.