रुद्रपुर: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मंगलवार को राधा स्वामी आश्रम पहुंचे थे. जहां उन्होंने आश्रम प्रमुख स्वामी गुरिंदर सिंह ढिल्लों महाराज से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया. बता दें कि किच्छा रोड स्थित राधा स्वामी न्यास में तीन दिवसीय समागम चल रहा है. इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आश्रम प्रमुख से मुलाकात करने पहुंचे थे. वहीं, मुख्यमंत्री ने आश्रम में करीब 20 मिनट का समय बिताया, जिसके बाद वह देहरादून के लिए रवाना हो गए.
राधा स्वामी आश्रम में तीन दिवसीय समागम चल रहा है. इस मौके पर राधा स्वामी सत्संग न्यास के प्रमुख गुरिंद्र सिंह ढिल्लों महाराज को सुनने देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. वहीं, मंगलवार सुबह महाराज के प्रवचन से पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत राधा स्वामी आश्रम पहुंचे. जहां उन्होंने राधा स्वामी सत्संग न्यास प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों महाराज से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया.