उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राधा स्वामी आश्रम पहुंचे CM त्रिवेंद्र, स्वामी गुरिंदर ढिल्लों का लिया आशीर्वाद - trivendra singh rawat met gurinder singh dhillon

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राधा स्वामी आश्रम प्रमुख स्वामी गुरिंदर सिंह ढिल्लों महाराज से की मुलाकात कर लिया आशीर्वाद.

राधा स्वामी आश्रम पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत.

By

Published : Nov 12, 2019, 4:28 PM IST


रुद्रपुर: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मंगलवार को राधा स्वामी आश्रम पहुंचे थे. जहां उन्होंने आश्रम प्रमुख स्वामी गुरिंदर सिंह ढिल्लों महाराज से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया. बता दें कि किच्छा रोड स्थित राधा स्वामी न्यास में तीन दिवसीय समागम चल रहा है. इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आश्रम प्रमुख से मुलाकात करने पहुंचे थे. वहीं, मुख्यमंत्री ने आश्रम में करीब 20 मिनट का समय बिताया, जिसके बाद वह देहरादून के लिए रवाना हो गए.

राधा स्वामी आश्रम में तीन दिवसीय समागम चल रहा है. इस मौके पर राधा स्वामी सत्संग न्यास के प्रमुख गुरिंद्र सिंह ढिल्लों महाराज को सुनने देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. वहीं, मंगलवार सुबह महाराज के प्रवचन से पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत राधा स्वामी आश्रम पहुंचे. जहां उन्होंने राधा स्वामी सत्संग न्यास प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों महाराज से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया.

ये भी पढ़ें:हरिद्वारः कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, जानें क्या है महत्व

इस दौरान उनके साथ सांसद अजय भट्ट, शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डे, परिवहन एवं समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य, विधायक राजकुमार ठुकराल, राजेश शुक्ला सहित जिलाधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल मौजूद रहे, वहीं, सीएम ने करीब 20 मिनट का समय आश्रम में बिताया जिसके बाद मुख्यमंत्री अपने हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए रवाना हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details