नैनीताल:भारत आज अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. देशभर के साथ-साथ नैनीताल हाई कोर्ट में भी 75वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान ने हाई कोर्ट में ध्वजारोहण किया. कार्यक्रम में हाई कोर्ट के न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी, न्यायाधीश शरद कुमार शर्माल समेत कई लोग मौजूद रहें. इस दौरान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान ने पांच मोबाइल ई-वैन को हरी झंडी दिखाकर अलग-अलग जिलों के लिए रवाना किया.
वहीं, हाई कोर्ट में ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान तमाम अधिवक्ता व अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे. ध्वजारोहण के बाद मुख्य न्यायाधीश ने पांच मोबाइल ई-वैन को हरी झंडी दिखाकर पिथौरागढ़, चंपावत, उत्तरकाशी, टिहरी और चमोली जिलों के लिए रवाना किया. मोबाइल ई-वैन को विभिन्न जिलों को रवाना करने से पहले शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री के द्वारा हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं व अधिकारियों को ई-वैन की बारीकियों से अवगत कराया गया.