नैनीताल: फरियादियों को राहत दिलाने और कोर्ट की सभी जानकारी आसानी से देने के लिए ई-सेवा की शुरुआत की गई है. नैनीताल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान ने रिबन काटकर ई-सेवा केंद्र का शुभारंभ किया.
इस दौरान मुख्य न्यायाधीश ने बताया कि जिन लोगों का हाईकोर्ट में मुकदमा चल रहा है, उन लोगों को बेहतर सुविधा देने, केस की स्थिति, अगली तिथि व अन्य जानकारियां देने समेत मोबाइल में ई-कोर्ट ऐप डाउनलोड करने, हाईकोर्ट के न्यायाधीशों की अवकाश की जानकारी इस माध्यम से मिल जाएगी.
उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, उत्तराखंड विधिक सेवा समिति, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से निशुल्क कानूनी सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए ई-सेवा केंद्र फायदेमंद होगा. साथ ही ई-न्यायालय परियोजना के अंतर्गत डिजिटल रूप से उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में पूछताछ और सहायता समेत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वादों की सुनवाई के संबंध में सहायता दी जाएगी.