उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने ई-सेवा केंद्र का किया शुभारंभ, फरियादियों को मिलेगा लाभ - मुख्य न्यायाधीश ने ई-सेवा केंद्र का किया शुभारंभ

नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान ने रिबन काटकर ई-सेवा केंद्र का शुभारंभ किया. इस सेवा केंद्र से जिन लोगों का हाईकोर्ट में मुकदमा चल रहा है, उन लोगों को बेहतर सुविधा देने, अगली तिथि और अन्य जानकारियां देने समेत मोबाइल में ई-कोर्ट ऐप डाउनलोड करने, हाईकोर्ट के न्यायाधीशों की अवकाश की जानकारी मिलेगी.

Nainital High Court launched e-Seva Kendra
ई-सेवा केंद्र का किया शुभारंभ

By

Published : Sep 16, 2021, 5:34 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 9:41 PM IST

नैनीताल: फरियादियों को राहत दिलाने और कोर्ट की सभी जानकारी आसानी से देने के लिए ई-सेवा की शुरुआत की गई है. नैनीताल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान ने रिबन काटकर ई-सेवा केंद्र का शुभारंभ किया.

इस दौरान मुख्य न्यायाधीश ने बताया कि जिन लोगों का हाईकोर्ट में मुकदमा चल रहा है, उन लोगों को बेहतर सुविधा देने, केस की स्थिति, अगली तिथि व अन्य जानकारियां देने समेत मोबाइल में ई-कोर्ट ऐप डाउनलोड करने, हाईकोर्ट के न्यायाधीशों की अवकाश की जानकारी इस माध्यम से मिल जाएगी.

उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, उत्तराखंड विधिक सेवा समिति, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से निशुल्क कानूनी सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए ई-सेवा केंद्र फायदेमंद होगा. साथ ही ई-न्यायालय परियोजना के अंतर्गत डिजिटल रूप से उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में पूछताछ और सहायता समेत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वादों की सुनवाई के संबंध में सहायता दी जाएगी.

ई-सेवा केंद्र का किया शुभारंभ

ये भी पढ़ें:BJP में एंट्री के बाद खुलकर बोले प्रीतम पंवार, 'कांग्रेस से कभी मैच नहीं हुई विचारधारा'

इस दौरान मुख्य न्यायाधीश ने बताया की प्रथम चरण में हाईकोर्ट परिसर में ई-सेवा केंद्र प्रारंभ किया गया है. द्वितीय चरण में अल्मोड़ा जिला न्यायालय में ई-सेवा केंद्र शुरू किया जाएगा. जिसके बाद प्रदेश के सभी जिला न्यायालयों में ई-सेवा केंद्र शुरू कर दिए जाएंगे. जिसका फरियादियों को फायदा मिलेगा.

हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार धनंजय चतुर्वेदी ने कहा कोर्ट आने वाले वादकारियों की सुविधा के लिए योजना की शुरुआत की गई है. जिसका आने वाले समय मे लोगों को फायदा मिलेगा और कुछ समय बाद ई-सेवा केंद्र में अन्य सुविधाएं भी जोड़ी जाएगी.

Last Updated : Sep 16, 2021, 9:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details