हल्द्वानी: बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद अब परीक्षा कॉपियों की मूल्यांकन का कार्य रविवार से शुरू हो गई है. मूल्यांकन कार्य में शिक्षकों द्वारा लापरवाही बरती गई है. 67 शिक्षक मूल्यांकन के कार्य से नदारद रहे. जिसके बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल ने लापरवाही बरतने वाले सभी 67 शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
रविवार से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के बोर्ड परीक्षाओं के कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू हो गया है. नैनीताल जिले में हल्द्वानी में दो मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं, जहां कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू हुआ है. पहले दिन में 67 शिक्षक गैरहाजिर मिले. सभी को मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल केएस रावत ने नोटिस जारी किया है. उत्तराखंड बोर्ड की ओर से हल्द्वानी के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और एमबी इंटर कॉलेज को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है. दोनों केंद्रों पर 67 शिक्षक नदारद पाए गए.