कालाढूंगी: मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं डॉ विवेक पांडेय ने सोमवार को केन्द्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर के बरहानी रेंज का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मोटर मार्ग, शीशम, सागौन, खैर, बहेड़ा और यूकेलिप्टस के प्लांटेशन की जांच की. इसके साथ ही उन्होंने वर्तमान अधिकारियों को वन्यजीव सुरक्षा के साथ जंगलों में पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए.
मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं डॉ विवेक पांडेय ने कहा कि वर्षा काल से पहले आगामी वृक्षारोपण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी तैयारियां पूरी होनी चाहिए, जिससे प्लांटेशन लक्ष्य को पूरी तरह से सफल बनाया जा सके. इस दौरान उन्होंने तराई केंद्रीय वन प्रभाग के बरहनी रेंज में 2012 में 35 हेक्टेयर वन क्षेत्र में लगाए गए मिश्रित खैर, शीशम, गुटेल, सेमल और बकेन के वृक्षारोपण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया.